हम सभी को मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र से सीख लेने की जरूरत: कपिल देव अग्रवाल

हम सभी को मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र से सीख लेने की जरूरत: कपिल देव अग्रवाल

श्री आदर्श रामलीला पटेलनगर में अंगद संवाद, लक्ष्मण शक्ति बाण और हनुमान जी द्वारा संजीवनी लाने का हुआ मनोहारी मंचन

मुजफ्फरनगर में श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से आयोजित की जा रही श्री रामलीला इन दिनों अपने चरम पर पहुंच गई है और यहां रोजाना श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है। गत रात्रि रामलीला में अंगद संवाद, लक्ष्माा शक्ति बाण, कालनेमि वध एवं श्री हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाने का मनोहारी मंचन किया गया।
ज्ञातव्य है कि श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला का मंचन किया जा रहा है। गत रात्रि आयोजित किये गये कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, दिनेश गर्ग मैग्मा इंस्डस्ट्रीज, सतीश गोयल, वेद प्रकाश गोयल बाबाजी, सत्य प्रकाश मित्तल, मनमोहन जैन मोनिका पाईप ने श्री गणेश जी की आरती पूजन तथा दीप प्रज्जवलित कर रामलीला के अगले एपिसोड का शुभारम्भ किया। इस दौरान आयोजित की गई श्री रामलीला में कलाकारों द्वारा अंगद संवाद, लक्ष्मण शक्ति बाण, कालनेमि वध एवं श्री हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाने का मनोहारी मंचन किया गया, जिसे देख दर्शक भाव विभोर हो गये और श्री रामलीला का जमकर लुत्फ उठाया। कलाकारों ने भी श्री रामलीला के पात्रों का संजीव मंचन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। इस अवसर मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कलाकारों की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम हमारे आदर्श हैं, उनके जीवन चरित्र से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने युवाओं से भगवान श्रीराम के बताये मार्ग पर चलने की अपील की। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, श्री आदर्श रामलीला कमेटी से प्रबंधक अनिल ऐरन, रामलीला कार्यक्रम संयोजक विकल्प जैन, संजय अग्रवाल बजरंग एलम, संजय अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक, गोपाल चौधरी, प्रमोद गुप्ता, सुरेंद्र मंगल, जितेंद्र कुच्छल, अमित भारद्वाज, नारायण एरन, अंशुल गुप्ता, अनिल गोयल, विशेष गर्ग, पंकज शर्मा, विजय मित्तल आदि देर रात्रि तक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *