विधायक मदन भैया ने प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को लिखा पत्र, खतौली में की वायु प्रदूषण गुणवत्ता निगरानी सिस्टम लगाने की मांग

विधायक मदन भैया ने प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को लिखा पत्र

खतौली में की वायु प्रदूषण गुणवत्ता निगरानी सिस्टम लगाने की मांग

उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट से रालोद विधायक मदन भैया ने खतौली में तीनों स्थानों पर वायु प्रदूषण निगरानी डिस्प्ले उपकरण ( Continuous Ambient Air Quality Monitoring System) लगाने की मांग की है । इसके लिए उन्होंने मुख्य पर्यापरण अधिकारी वृत्त – 7 उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड लखनऊ और क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड जनपद मुजफ्फरनगर के अधिकारियों को एक पत्र लिखा है
खतौली विधायक मदन भैया ने पत्र के माध्यम से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को पत्र लिखते हुए कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण की स्थिति दिनो-दिन गंभीर रूप लेती जा रही है। बडे शहरों के बाद अब छोटे-छोटे कस्बे भी इसकी गिरफ्त मे आने लगे है। क्षेत्र की जनता द्वारा शिकायत भी की है कि वायु प्रदूषण की स्थिति से जनपद- कस्बे के निवासी गण अपने स्वस्थ्य लेकर बहुत ही चितिंत है। इसी क्रम में राष्ट्रीय वायु स्वच्छ कार्यक्रम के तहत केन्द्र सरकार ने वायु प्रदूषण से घिरे देश के 132 शहरो को 2200 करोड रूपये दिये गये है लेकिन जनपद मुजफ्फरनगर व खतौली क्षेत्र में वायु प्रदूषण की रोकथाम व वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली क्षेत्र में किसी भी स्थान पर नही लगी हुई जिस कारण क्षेत्र की जनता को वायु गुणवत्ता की जानकरी नही मिलती है। विधान सभा क्षेत्र में खतौली में तीन स्थानों 1-तहसील परिसर, खतौली शुगर फैक्ट्री (मिल) के आस-पास 2- मनसूरपुर शुगर मिल के पास 3 – खतौली रोडवेज आदि पर Continuous Ambient Air Quality Monitoring System लगाने की जनहित में अवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *