केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने किया 170 करोड़ के विकास कार्यों का औचक निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में सोमवार को केंद्र सरकार में पशुपालन डेयरी और मत्स्य राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग के वहलना चौक से लेकर शामली रोड पीनना बाईपास तक 170 करोड रुपए की लागत से बन रहे नेशनल हाईवे बाईपास का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी और बाईपास निर्माण कंपनी के अधिकारियों के अलावा भाजपा के नेता और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने अपने काफिले के साथ वहलना चौक से काली नदी पुल के बाद गांव सीमली के गेट और फिर शाहपुर बुढ़ाना मार्ग स्थित पेट्रोल पंप और फिर शामली रोड पीनना बाईपास तक पहुंचे जंहा उन्होंने निर्माणाधीन नेशनल हाईवे बाईपास का औचक निरीक्षण किया इस दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का लोगों द्वारा वहलना, सीमली और बुढ़ाना शाहपुर मार्ग स्थित पैट्रोल पम्प और पीनना में फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया इस दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अब जल्द ही मुजफ्फरनगर पश्चिम उत्तर प्रदेश का ऐसा पहला जिला बनने जा रहा है जिसके चारों ओर नेशनल हाईवे बाईपास बनने जा रहा है नेशनल हाईवे बाईपास का सबसे बड़ा फायदा यह रहेगा कि इसका रखरखाव नेशनल हाईवे अथॉरिटी करेगी इससे पहले अधिकांश यह बाईपास टूटा फूटा रहता था 10 किलोमीटर से अधिक लंबे इस बाईपास निर्माण में लगभग 170 करोड रुपए की लागत आएगी जिसमें एक काली नदी पर पुल एक बुढाना शाहपुर रोड पर पुल के अलावा कई छोटे पुल भी प्रस्तावित है। करनाल पानीपत श्यामली और आसपास के इलाकों के लोगों को मुजफ्फरनगर के किसी भी हिस्से में अगर जाना होगा तो उसे शहर की भीड़ में नहीं घोषणा होगा इस बाईपास के जरिए वह जल्द ही जहां उसे जाना है सुरक्षित जा सकेगा इस बाईपास के निर्माण के लिए सरकार द्वारा कंपनी को 18 महीने का समय दिया गया है मगर संजीव बालियान के आग्रह पर हाईवे अथॉरिटी और कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि वह इसे 15 महीने में तैयार करने का प्रयास करेंगे क्योंकि उसके बाद फिर लोकसभा चुनाव 2024 प्रस्तावित है इसलिए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान चाहते हैं कि यह हाईवे 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बनकर तैयार हो जाए