ग्राम प्रधानों ने जताया जान को खतरा, ज्ञापन देकर शस्त्र लाइसेंस और मानदेय देने की मांग की

ग्राम प्रधानों ने जताया जान को खतरा, ज्ञापन देकर शस्त्र लाइसेंस और मानदेय देने की मांग 

मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल विकासखण्ड के प्रधानों ने विभिन्न मांगों के लिए ब्लॉक चरथावल कार्यालय पर प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधानों ने सुरक्षा के लिए प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस देने और मानदेय दिए जाने की मांग की। इसके साथ ही मनरेगा मजदूरों का मानदेय भी 213 रुपए प्रतिदिन से बढ़ाकर 400 करने की मांग की गई।

दरअसल सोमवार को खंड विकास कार्यालय चरथावल में क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रधानों ने प्रदर्शन किया। एडीओ पंचायत को दिए गए ज्ञापन में ग्राम प्रधानों ने कहा कि उन्हें जान का खतरा रहता है इसलिए जिला प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षा के लिए उन्हें शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराए। ग्राम प्रधानों ने कहा कि इंटरनेट के नेटवर्क की कमी की वजह से मनरेगा मजदूरों की बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं लग पाती है, जिसके चलते मस्टररोल शून्य हो रहा है उन्होंने मांग की कि मनरेगा मजदूरों की उपस्थिति पुराने तरीके से ही लगाई जाए। ग्राम प्रधान ने बताया कि मनरेगा मजदूरों को 213 प्रतिदिन का मानदेय दिया जाता है, जो महंगाई के जमाने में बहुत कम है। इसलिए मनरेगा मजदूरों का मानदेय 400 रुपया प्रतिदिन किया जाए। ग्राम प्रधानों ने शासन से राज्य वित्त आयोग और प्रशासनिक सुधार के संबंध में की गई सिफारिश भी लागू करने की मांग की। ग्राम प्रधान संजय त्यागी ने कहा कि सहायक सचिव कम डाटा एंट्री ऑपरेटर और शौचालय केयरटेकर का मानदेय भी शासन स्तर से मुहैया कराया जाए। ग्राम प्रधानों ने अपने मानदेय की भी मांग की। उन्होंने कहा कि निर्वाचित इकाई होने के बावजूद शासन प्रशासन की ओर से उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। इस मौके पर ग्राम प्रधान राहुल कश्यप, महिपाल, संजय त्यागी, कुशल पाल, धर्मेंद्र, रामवीर, सुशील आदि शामिल रहे।

Byte=

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *