ओबीसी आरक्षण को लेकर आयोग ने की तीन जिलो के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

ओबीसी आरक्षण को लेकर आयोग ने की तीन जिलो के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव में आरक्षण के लिए गठित पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य चौब सिंह वर्मा ने सोमवार को मुज़फ्फरनगर पहुंचकर सहारनपुर मंडल के तीनों मुज़फ्फरनगर, शामली और सहारनपुर जिले के जिलाधिकारियों तथा स्थानीय निकाय से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की । जिसमे आयोग ने 2017 और 2022 के रेपिड सर्वे की रिपोर्ट पर चर्चा की। निकायों में पिछड़ों के आरक्षण पर विचार किया
दरअसल होने वाले नगर निकाय चुनाव में पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण का लाभ दिलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर उत्तर प्रदेश द्वारा गठित पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य चौब सिंह वर्मा ने विकास भवन में सहारनपुर मंडल के तीन जनपदों मुजफ्फरनगर शामली और सहारनपुर  के जिलाधकारी अपर जिलाधिकारी, वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी नगर निकाय एवं अधिशासी अधिकारी के साथ मंडल, जनपद के निकायों में आरक्षण की स्थिति एवं रैपिड सर्वो के संबंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में आयोग के सदस्य चौब सिंह वर्मा ने सर्वप्रथम समस्त अधिकारीयों को उच्चतम न्यायालय द्वारा पिछडा वर्ग आरक्षण के संबंध में पारित निर्णय एवं निर्देशों के साथ पूर्व में भी पारित आदेशों के संबंध में विस्तृत रुप से जानकारी दी। सभी अधिकारीयों से उनके जनपद एवं निकाय वार आरक्षण की स्थिति के बारे मे जानकारी ली। तीनों जनपदों की निकायवार वर्ष 2006, वर्ष 2012 एवं वर्ष 2017 में सम्पन्न हुए निकाय निर्वाचनों में अन्य पिछडा वर्ग आरक्षण की स्थिति पर विचार विमर्श किया। साथ ही साथ वर्ष 2017 एवं वर्ष 2022 में कराये गये अन्य पिछडा वर्ग के रैपिड सर्वे पर भी निकायवार चर्चा की। सदस्य द्वारा तीनों जनपदों की निकायवार आरक्षण की स्थिति एवं अन्य पिछडा वर्ग के प्रस्तुत आंकडों पर सन्तोष व्यक्त किया गया और इस सम्बन्ध में भविष्य में भी विचार-विमर्श करने के लिए कहा गया है। चौब सिंह वर्मा ने कहा कि हमे तीनो जनपदो की सूचना प्राप्त हो गयी है, तीनो जनपदों द्वारा सर्वे इत्यादि मे अच्छा कार्य किया गया है यदि किसी भी सूचना की आवश्यकता होगी तो जनपद के जिलाधिकारीयों से सम्पर्क किया जायेगा। आयोग द्वारा समस्त सूचनाओं के संकलन एवं अध्यन उपरान्त समस्त सूचनओं को 31 मार्च तक उच्चतम न्यायालय को उपलब्ध करा दिया जायेगा। बैठक में डीएम मुजफ्फरनगर चन्द्र भूषण सिंह, डीएम सहारनुपर अखिलेश सिंह, डीएम शामली जसजीत कौर, नगर आयुक्त सहारनपुर गजल भारद्वाज, सीडीओ संदीप भागिया, तीनों जिलों के एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *