भ्रष्टाचार से दूरी बनाना वंचितों और शोषितों के भाग्य निर्माण की तरफ कदम – प्रमोद

भ्रष्टाचार से दूरी बनाना वंचितों और शोषितों के भाग्य निर्माण की तरफ कदम – प्रमोद


जनपद मुज़फ़्फरनगर में खतौली तहसील के अंतर्गत गांव भैंसी में चौधरी अजयपाल के आवास पर आंदोलन जनकल्याण की एक बैठक संपन्न हुई। आंदोलन जनकल्याण के संयोजक प्रमोद बालियान ने कहा कि भ्रष्टाचार देश में एक बड़ी बीमारी है और लोगो को स्वेच्छा से इससे दूरी बनानी होगी ताकि शोषितों और वंचितों का भविष्य निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि जब मैं प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों , सामान्य पत्रकारों और बेरोजगारों की तरफ देखता हूं तो असमानता की बढ़ती खाई नजर आती है। उन्होंने कहा कि सरकार का जोर विधायकों और सांसदों की निधि बढ़ाने की तरफ है जबकि पैसे का प्रवाह लोगों के लिए रोजगार सृजित करने की तरफ होना चाहिए। सरकार के पास निधि में पैसा देने के लिए है लेकिन सरकारी चीनी मिलों के गन्ना भुगतान के लिए पैसा नहीं है। चौधरी अजय पाल ने कहा कि लोगों को न्याय दिलवाने के लिए हमें संगठन को मजबूत करना होगा। पूर्व प्रधान करणवीर ने कहा की हम किसानों की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगे। पूर्व प्रधान सुरेश सैनी ने बिजली विभाग के उत्पीड़न को रोकने की बात कही। बैठक में पूर्व प्रधान सुरेश सैनी , कृष्ण त्यागी , संजय राणा , अशोक कुमार , रविंदर , बृजपाल , अवनीश कुमार, नरेश कश्यप , कविंदर , सुधीर त्यागी , महेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *