रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर द्वारा रमा देवी आई हॉस्पिटल राजवाहा रोड पर किया गया आई कैंप का आयोजन
रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर द्वारा रमा देवी आई हॉस्पिटल से आज एक आई कैंप का आयोजन हॉस्पिटल रजवाहा रोड पर किया गया, अध्यक्ष कौशल कृष्ण ने डॉ मोहित का धन्यवाद करते हुए बताया कि क्लब द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेको कार्य किये गए है जिसमे डाईलेसिस मशीन जैसी सुविधाएं भी शहर में प्रदान की गयी है, अनेको स्वास्थ्य परीक्षण केम्पो का आयोजनसमय समय पर किया जाता रहता है। कार्यक्रम संयोजक रो सचिन मित्तल एवं रो पंकज अग्रवाल रहे इनके अतरिक्त रो मेजर डोनर सुनील अग्रवाल, क्लब सचिव नरेश शर्मा, कोषाध्यक्ष रो CA अतुल अग्रवाल, रो उमेश गोयल, रो प्रगति कुमार, रो मनोज गुप्ता, रो राकेश राठी, कुलदीप भारद्वाज, सुनील गर्ग एडवोकेट के अतरिक्त अनेको लोगो सहयोग रहा। केम्प में लगभग 50 से अधिक लोगो का परीक्षण किया गया