पत्रकार गांव की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएं – डॉ. संजीव बालियान

पत्रकार गांव की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएं – डॉ. संजीव बालियान
मुजफ्फरनगर कचहरी स्थित जिला पंचायत के चौधरी चरण सिंह सभागार में शनिवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर से आए पत्रकारों को कार्ड वितरित किये गये। सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण है। गांव की आवाज शासन, प्रशासन तक पत्रकारों के माध्यम से ही पहुंचती है, इसलिए पत्रकार गांव की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएं।
सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकार सीमित संसाधनों में सराहनीय लेखन कार्य करते हैं। गांव-गांव से समाचार संकलन करते हैं। सम्मेलन में एडीएम वित्त व राजस्व गजेंद्र सिंह ने कहा कि पत्रकार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि गांव-गांव तक लोगों को योजनाओं की जानकारी हो सके। सम्मेलन में सहारनपुर से आए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने कहा कि पत्रकार निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। शिक्षाविद डॉ. संजीव वर्मा ने कहा कि पत्रकारों को निरंतर अध्ययन करते रहना चाहिए। सम्मेलन में जिले के विभिन्न विकास खंडों से आए पत्रकारों को कार्ड भी वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश शंकर विद्यार्थी व ग्रा.प.ए. के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सम्मेलन में जिलाध्यक्ष रोहिताश्व कुमार वर्मा, राजेश शर्मा, राहुल शर्मा, मौ. अहसान, संजय राठी, प्रेम सागर, अमित शर्मा, संजय गर्ग, प्रदीप मित्तल, शक्तिदेव त्यागी, अनिल चौधरी, बसन्त गौतम, धर्मोद चौधरी, दीपक सिंघल, दीपक त्यागी, जसवीर सिंह, मेजर अरविन्द कुमार, अनु सैनी, गय्यूर मलिक, खुशनसीब, राहुल प्रजापति, वेदपाल कपासिया, समून राईन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *