आधार कार्ड में जन्मतिथि ठीक करने गए युवक की सही करने के बजाय और भी घटा दी उम्र
चौबे चले थे छ्ब्बे बनने और दुबे बनकर लौटे..
आपने एक पुरानी कहावत तो सुनी ही होगी कि चौबे चले थे छ्ब्बे बनने और दुबे बनकर लौटे.. यही कहावत मुजफ्फरनगर के इस युवक पर बिल्कुल फिट बैठती है दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव कसेरवा निवासी एक व्यक्ति मुमताज़ ने जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेज कर आरोप लगाया है कि वह अपने बेटे नवाजिश पुत्र मुमताज निवासी कसेरवा ब्लॉक शाहपुर के आधार कार्ड में त्रुटिवस गलत हुई अपने बेटे की जन्म तिथि को ठीक कराने के लिए गये थे । वह क़स्बा शाहपुर मे स्थित गगन फोटो स्टेट की दुकान पर गये थे जँहा उनकी मुलाक़ात रोहित पुत्र महीपाल से हुई थी जिसे उन्होने बताया था कि उनके बेटे की जन्म तिथि 28 -07-2006 है और आधार कार्ड मे 15-07-2011 हो गयी थी जो गलत है। उसे ठीक करना है इसके प्रमाण के लिए मुमताज़ ने उसे टीकाकरण का सरकारी कार्ड भी दिया जिसमे नवाजिस की सही उम्र दर्ज है । आरोप है कि फोटो स्टेट वाले ने उससे इस काम के 1200 -रूपये अपने UPI अकाउंट मे डलवा लिए और उसे लेकर नवाजिश के आधार कार्ड में उम्र ठीक कराने का आश्वासन देते हुए रोहित ने नवाजिस व मुमताज़ को सोहजनी राखी पब्लिक स्कूल के पास बैंक में भेजा जँहा उन्हे विपिन सैनी मिला उक्त विपिन ने प्रार्थी के पुत्र नवाजिश का टीका कार्ड लेकर कहा कि मैं आपका आधार कार्ड ठीक कर दूंगा। लेकिन उक्त विपिन सैनी ने प्रार्थी के नवाजिस की उम्र सही करने की बजाय उम्र घटाकर 15-07-2015 दी थी। और कह दिया कि अब दुनिया कंही भी चले जाना अब कोई कुछ नही कर सकता तभी से नवाजिस का पिता मुमताज़ रोहित और विपिन सैनी के चककर काटकर थक चुका है लेकिन उनका काम करने के बजाय अब धमकी मिलनी शुरु हो गयी है
जिसकी वजह से अब पीड़ितने जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक मामले की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है