होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज में लगाया चिकित्सा शिविर, चिकित्सकों को समर्पित रहा सामूहिक राष्ट्रगान

होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज में लगाया चिकित्सा शिविर, चिकित्सकों को समर्पित रहा सामूहिक राष्ट्रगान
मुजफ्फरनगर:  जनपद में हर महीने की पहली तारीख़ को आयोजित होने वाला सामूहिक राष्ट्रगान इस बार अलग तरीके से किया गया है, जिसमें हर बार किसी चौराहे पर होने वाला सामूहिक राष्ट्रगान होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज जड़ौदा में हुआ, जो चिकित्सकों को समर्पित किया, यहां पर चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया। सर्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सकों, मरीजों, ग्रामीणों व टीचर्स ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाइयां दी गई है। इससे पूर्व होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा में अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से मुजफ्फरनगर मैडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बेगराजपुर, मुजफ्फरनगर के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर व नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
इस चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ सर्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत संयोजक फैजूररहमान, सचिन करानिया जिला पंचायत सदस्य, प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, डॉ. संयम चौपडा, डॉ. हार्दिक, डॉ. प्रियंका, डॉ. प्रीची, डॉ. करण, डॉ. योगेन्द्र सिंह प्रजापति व डॉ. राजकुमार प्रजापति द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सभी डॉक्टर्स ने 267 मरीजों की निःशुल्क शुगर जांच व परामर्श करते हुए दवाई लिखकर परामर्श दिया और रोगियों को निःशुल्क दवाईयां वितरित की गयी। जिला पंचायत सदस्य सचिन करानिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के निःशुल्क शिविर लगने से गांव के ग्रामीणवासियों को जांच कराने में आसानी होती है और वे अपने गांव में लगने वाले शिविर में जाकर जांच कराकर दवाई निःशुल्क प्राप्त कर करते हैं, यह भी एक सच्ची सेवा का अवसर होता है। सर्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपनी संस्था के सौजन्य से सभी डॉक्टर्स का धन्यवाद देते हुए कहा कि डॉक्टर भगवान का रूप होता है, वह अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए भी सभी मरीजों की अच्छी तरह जांच और देखभाल करते है। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने अन्त में सभी डॉक्टर्स व मरीजों के साथ सामूहिक राष्ट्रगान को गाते हुए इसे देश के युवा, डॉक्टर्स व शहीद सैनिकों को समर्पित किया। चिकित्सा शिविर में मैडिसिन विशेषज्ञ डॉ. हार्दिक, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका चौधरी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संयम चौपडा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. करन, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका चौधरी, नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीची और आँख रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहें। अन्त में प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा सभी डॉक्टर्स व अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर व पटका पहनाकर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आजाद सिंह, नितिन बालियान, अमित धीमान, अजीत सिंह, सतकुमार का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सामूहिक राष्ट्रगान की प्रशंसा की और आम जनमानस में देशभक्ति की अलख जगाने के लिए प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *