जोड़ों की समस्याजों से जूझ रहे लोगों को मिलेगी राहत, मुजफ्फरनगर में शुरु हुई मैक्स हॉस्पिटल वैशाली की ओपीडी सेवा

जोड़ों की समस्याजों से जूझ रहे लोगों को मिलेगी राहत, मुजफ्फरनगर में शुरु हुई मैक्स हॉस्पिटल वैशाली की ओपीडी सेवा

सदर बाजार स्थित डा. देवेंद्र मलिक के गंगाराम हॉस्पिटल मे शुरु होगी ऑर्थोपेडिक्स एंड जॉइंट रिप्लेसमेंट की ओपीड़ी 

मुज़फ्फरनगर:  9 मई 2024: दिल्ली एनसीआर के लोडिंग अस्पताल मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली (गाजियाबाद) में आज स्थानीय गंगाराम अस्पताल के साथ मिलकर ऑर्थोपेडिक्स एंड जॉइंट रिप्लेसमेंट की ओपीडी सेवा का शुभारंभ किया, अव हड्‌डी के मरीजों को परामर्श के लिए मुजफ्फरनगर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा,

ऑसंपिडिक्स एंड जॉइंट रिप्लेसमेंट की ये ओपीडी सेवा शुरु करना मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली का पेशंट सेंट्रिक एक और अहम कदम है, जिससे दिल्ली-एनसीआर के बाहर भी मरीजों को बेस्ट हेल्म फेयर उपलब्ध होगी,

मुजफ्फरनगर और आसपास के इलाकों के मरीजों की सैक्स हॉस्पिटल के एक्सपर्ट से बेहतरीन परामर्श और ट्रीटमेंट मिल सकेगा मैक्स अस्पताल वैशाली के इस कदम से इलाके में लोगों की हेल्थ केयर जरूरतें पूरी हो सकेंगी, समई डॉक्टर काफी अनुभवी है और अपने-अपने फील्ड में उन्हें महारत हासिल है जिनकी मदद से मरीजों को वेस्ट ट्रीटमेंट और पर्सनलाइज्ड केयर मिलती है,

में ओपीडी मुजफफरनगर के सदर बाजार स्थित गंगाराम हॉस्पिटल में चलेगी, मैक्स हॉस्पिटल वैशाली में ऑथोपेडिक्स एंड जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग डायरेक्टर त हेड डॉक्टर संजय गुप्ता इस ओपीडी में हर महीने के तीसरे गुरुवार को दोमहर 12 बजे से 2 बजे तक मरीजों को देखेंगे,

ओपीडी लॉन्च के मौके पर मैक्स हॉस्पिटल वैशाली में ऑर्थोपेडिक्स एंड जॉइंट रिप्लेसमेंट विभाग डायरेक्टर हेड डॉक्टर संजय गुप्ता ने कहा, “हन मैक्स हॉस्पिटल वैशाली की हड्‌डी से जुड़ी विशिष्ट हेल्थ केयर को मुजफ्फरनगर के लोगों के लिए मुहूया कराने पर काफ़ी इत्साहित है हमारा लक्ष्य है कि जो मरीज अर्थराइटिस, बरसाइटिस, फाइब्रोमायल्गिया, पैर दर्द, कैकार हिप कैक्चर, पीठ के निचले हिस्से में दर्द, हाथ दर्द, घुटने का दर्द, गर्दन का दर्द, ऑस्टियोपोरोसिस, कंधे का दर्द और सॉफ्ट-टिश्यू इजरी से पीडित है, उन्हें केयर मुहैया कराई जाए। जोड़ों से संबंधित मामलों में समय पर रोग के डायग्नीज की इंपोर्टस बताते हुए डॉक्टर सजय ने आगे बताया, समय पर जोड़ों से जुड़ी समस्याओं की पहचान कर स्थिति बिगड़ने से पहले इलाज किया जा सकता है और हालात बिगड़ने से रोके जा सकते हैं. समय पर डायग्नीज होने से प्रॉपर ट्रीटमेंट का वक्त मिलता है, जिससे दर्द कम होता है, आराम मिलता है और जॉइंट के क्यान रहते हैं। मैक्स हेल्थ केयर में स्टेट ऑफ आर्ट टेक्नोलॉजी है और यहां बेस्ट डायग्नोस्टिक मैकेनिज्म है, जिसकी मदद से एडवांस स्टेज के केस भी यहां सही तरीके से मैनेज कर लिए जाते हैं. मैक्स हॉस्पिटल वैशाली पेशंट सेंट्रिक केयर देने के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध रहा है और देश के अलग-अलग इलाकों के लोगों तक बेस्ट स्वास्थ्य सुविधाएं के मकसद से लगातार स्थानीय स्तर पर सहयोग को बढ़ावा दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *