लूटेरी दुल्हन गिरोह सहित गिरफ्तार , लूटी गयी नकद व ज्वेलरी बरामद

लूटेरी दुल्हन गिरोह सहित गिरफ्तार , लूटी गयी नकद व ज्वेलरी बरामद

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में थाना तितावी पुलिस को उसे समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने फर्जी शादी कराने और ससुराल पक्ष से लाँखों की नकदी और जवेलरी पर हाथ साफ करने वाले गिरोह का पर्दाफास करते हुए दुल्हन सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से नकदी व ज्वेलरी बरामद की है।
दरअसल बादल पुत्र कविन्द्र ग्राम खेडी दूधाधारी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर के साथ निक्की पुत्री कुलदीप सिंह निवासी हाथी किच्छा थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड से कूटरचित शादी करके दिनांक 3 मार्च 2024 की रात्रि को दुल्हन निक्की व उसके भाई कृष्णा द्वारा घर से रूपये व जेवरात आदि चोरी कर फरार होने की तहरीर दी गयी थी
पीड़ित की तहरीर पर थाना तितावी पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 380,406,420 मे मुकदमा दर्ज करते हुए मामले में छानबीन शुरू कर दी थी जिसके बाद पुलिस ने लूटेरी दुल्हन निक्की पुत्री कुलदीप सिंह निवासी हाथी खाना किच्छा थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड, आशा पत्नी कुलदीप सिंह निवासी कस्बा व थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड, ओमवती पत्नी नेत्रपाल निवासी लालपुर थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड, कृष्णा उर्फ भूरे पुत्र नन्हे निवासी कस्बा व थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड मूल पता सैरों वाली डण्डिया थाना बहड़ी जनपद बरेली, नन्हे पुत्र नत्थू हाल निवासी कस्बा व थाना किच्छा जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड मूल पता सैरों वाली डण्डिया थाना बहड़ी जनपद बरेली, इरशाद पुत्र इंतजार निवासी कस्बा व मूल पता सैरों वाली डण्डिया थाना बहड़ी जनपद बरेली को गिरफ्तार किया गया है ।
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 1 गले का हार पीली धातु, 4 कंगन पीली धातु, 1 गले की चैन पीली धातु, 2 कानो के कुण्डल पीली धातु, 1 जोडी पाजेब सफेद धातु, 1 जोडी सैंपल सफेद धातु, 2 जोडी बिछुए सफेद धातु, 2 मोबाईल फोन, 4 फर्जी आधार कार्ड, 2,000/- रूपये नगद
बरामद किये है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *