महालक्ष्मी एनक्लेव मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन शहर की महान हस्तियों ने किया कथा का श्रवण
जनपद मुजफ्फरनगर में थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जानसठ रोड स्थित महालक्ष्मी एनक्लेव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज तीसरा दिन रहा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एल.के.गुप्ता ( डायरेक्टर फाइनेंस पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ ) रहे और साथ ही और गणमान्य महानुभव गौरव स्वरूप , विकास स्वरूप , आकाश , विवेक कपूर, पुनीत अग्रवाल , संजय गर्ग, भुवनेश , अजय बंसल (द्वारका सिटी), श्रवण सर्राफ होटल सॉलिटेयर रहे जिनका स्वागत भागवत कथा मे व्यासपीठ के यजमान अभिनव गोयल उर्फ मोंटू ने पटका पहनाकर अभिनंदन किया और सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे और कथा का आनंद उठाया