तीर्थ नगरी सुकतीर्थ मे गंगा का जल स्तर घटने के करण साधु समाज ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

  1. तीर्थ नगरी सुकतीर्थ मे गंगा का जल स्तर घटने के करण साधु समाज ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन


उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में 5000 वर्ष पुरानी तीर्थ नगरी सुकतीर्थ से बह रही गंगा जी का जल स्तर घटने के करण बाहर से आने वाले श्रद्दलुओ और साधु संतो को गंगा मे स्नान करने मे परेशानी हो रही है और बहार से आने वाले श्रद्दलुओ को बिना स्नान किये ही वापस लौटना पड़ रहा है इसी परेशानी को देखते हुए संत समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट मुजफ्फरनगर पहुंचकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए गंगा जी में जल स्तर बढ़नेे की मांग की है जिसमें साधु समाज ने लिखा कि पावन तीर्थ धाम श्रीमद भागवत के उदगम स्थली शुकतीर्थ में गंगा जी का जल प्रवाह रूक गया है। जिससे बाहर से आये हुये श्रद्धालु व पर्यटक व साधु सन्त बिना स्नान किये वापिस लोट रहे है, जिससे तीर्थ की भारी आलोचना व चर्चा हो रही है। गंगा जल वृद्धि को लेकर गंगा घाट पर शुकतीर्थ के सभी सन्तो ने धरना प्रर्दशन भी किया। धरना पांच दिन तक लगातार चलता रहा जिसमे नेरठ अधिक्षण अभियन्ता व अधिशाशी अभियन्ता सहायक अभियन्ता आदि सिचाई विभाग की टीम आयी। ओर गंगा जल वृद्धि का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया। इसके उपरान्त भी गंगा जी में ने जल प्रवाह नहीं बढ़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *