मुज़फ्फरनगर मे चुनावी तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़

मुज़फ्फरनगर मे चुनावी तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़

पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में थाना मंसूरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को ग्राम पुरबलियान से सोहजनी तगान वाले रास्ते पर नहरवाई की खण्डहर कोठी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपीं के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने शस्त्र तथा शस्त्र निर्माण के उपकरण बरामद किये है।

दरअसल मंगलवार को थाना मंसूरपुर पुलिस को किसी के द्वारा सूचना मिली थी कि गांव पुरबलियान से सोहजनी तगान वाले रास्ते पर नहरवाई की खण्डहर कोठी में अवैध शस्त्र निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिसके बाद थाना मंसूरपुर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दी गई और मौके से एक आरोपी को अवैध शस्त्र निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया गया। जबकि उसके अन्य 2 साथी मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये। थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिए सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।

बता दें कि पकड़े गये आरोपी की पहचान आबिद पुत्र मरगूब निवासी ग्राम बझेडी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर के रूप मे हुई है। जबकि आजाद पुत्र जब्बार निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर, और सत्तार उर्फ ताहिर पुत्र हासिम अली उर्फ छिद्दा निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर मौके से भागने मे कामयाब रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *