लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी पश्चिमांचल निर्माण पार्टी, पार्टी के पदाधिकारीयो ने मनाया होली मिलन समारोह

लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी पश्चिमांचल निर्माण पार्टी, पार्टी के पदाधिकारीयो ने मनाया होली मिलन समारोह

मुज़फ्फरनगर : शनिवार को पश्चिमांचल निर्माण पार्टी के कैम्प कार्य 1192/1 साऊथ सिविल लाईन मुजफ्फरनगर मे होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतेन्द्र बालियान व संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव मलिक मासूम ने किया ।कार्यक्रम मे बोलते हुए पार्टी कोषाध्यक्ष डाक्टर राजेश कुमार ने कहा कि होली मे अनेक रंग व गुलाल प्रयोग होता है ।होली का त्योहार हमे अनेकता मे एकता का संदेश देता है हमारे देश मे विभिन्न धर्मो व जातियों के लोग निवास करते इस समय रमजान का पवित्र माह भी चल रहा है। अतः सभी लोग त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर सतेन्द्र सिंह ने कहा की इस समय भारत मे लोकतन्त्र के सबसे बडे महापर्व लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हो गई है ।

2024 के लोकसभा चुनाव मे पश्चिमांचल निर्माण पार्टी ने चुनाव न लडने का निर्णय लिया है।हमने अपनी पार्टी के पदाधिकारियो/सदस्यों को निर्देशित किया है की पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 21 जनपदो मे उस पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष मे मतदान करें जो यह आश्वासन दे कि यदि आप हमारी पार्टी के उम्मीदवार के वोट देंगे ओर हमारी सरकार बनी तो हम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगो को उनका हक दिलाने के लिए अलग राज्य का गठन कराएंगे।इस समय भारत मे लगभग 20 अलग राज्यों कि मांग चल रही है।अतः सरकार को राज्य पुनर्गठन का आयोग गठन करना होगा। अपने जीवन सर्वधर्म सदभावना का पालन करें।प्रदेश अध्यक्ष सतेन्द्र बालियान ने कहा कि छोटे राज्यों का गठन होने से उन राज्यों के लोगो को रोजगार मिलेगा ।शासन प्रशासन व्यवस्था सुदृढ होगी ।पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव मलिक मासूम ने होली की शुभकामना देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव मे हमारी पार्टी उसी उम्मीदवार के पक्ष मे मतदान करेगी जो हमारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश अलग राज्य की मांग का समर्थन करेगा ।यह त्यौहार हमे भाईचारे का संदेश देता है।अतः शान्ति के होली का त्योहार मनाए।समारोह मे इमरान राव, शिहान वेदप्रकाश शर्मा डायरेक्टर इन्टरनेशनल स्टूडियो कराटे एकाडमी आफ इण्डिया, राजेश सिंह ,राजू, हरेन्द्र, मनीत अनिरुद्ध आदि ने भाग लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *