इण्डियन पोटाश लिमिटेड रोहाना कलां एंव गन्ना विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में बीज बदलाव

इण्डियन पोटाश लिमिटेड रोहाना कलां एंव गन्ना विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में बीज बदलाव

मृदा एवं बीज उपचार के लिए एक विशाल कृषक गोष्ठी का किया गया आयोजन

शुक्रवार को इण्डियन पोटाश लिमिटेड रोहाना कलां एंव गन्ना विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में बीज बदलाव, मृदा एवं बीज उपचार के लिए एक विशाल कृषक गोष्ठी का आयोजन मिल प्रागंण में स्थित सहकारी गन्ना समिति रोहाना कलां में किया गया, जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि उप गन्ना आयुक्त, सहारनपुर, ओमप्रकाश सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत इकाई प्रमुख कुलदीप सिंह, विनोद कुमार ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, रोहाना कलां, शशिप्रकाश सचिव प्रभारी रोहाना कलां व विभागाध्यक्ष (गन्ना) यतेन्द्र पंवार द्वारा बुके देकर किया गया।

बता दें कि गोष्ठी में उप गन्ना आयुक्त द्वारा कृषको को गन्ना बीज पर विषेश ध्यान देने को कहा, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गन्ना बीज जितना मोटा होगा उतना जमाव भी अच्छा होगा और डा० विकास मलिक ने क्षेत्र के किसानो को स्वीकृत एंव नवीनतम प्रजाति की बुवाई करने को कहा तथा गन्ने की मोटाई लेने के लिए गन्ने की लाईनो के बीच में दुरी बढाने, मिट्टी चढाने एवं उचित खाद व उर्वरक डालने पर विषेश जोर दिया।

डा0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह वैज्ञानिक ने गन्ने में लगने वाली बीमारी व कीड़ो की रोकथाम के बारे में बताया। विभागाध्यक्ष (गन्ना) यतेन्द्र पंवार ने नवीनतम गन्ना प्रजाति की उपलब्धता एवं चीनी मिल के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक विनोद कुमार व सचिव प्रभारी रोहाना, शशिप्रकाश सिंह ने किसानो को दी जाने वाली विभागीय छूट व समिति में उपस्थित फार्म मशीनरी के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में पंकज भगत, अरविन्द मलिक, विजय प्रधान जी, सत्यवीर त्यागी, निशान्त त्यागी, टिन्नू त्यागी आदि सैकडो किसानो एवं सविन्द्र कुमार गन्ना प्रबन्धक, आर0 के0 तिवारी, ओमकार सिंह, कुलदीप पुण्डीर, कुलवंत सिंह, विक्रान्त चौधरी, अविनाश त्यागी, लक्ष्मण सिंह, नितिन कुमार, प्रवीण कुमार, परदेशीलाल एपीओ एवं अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *