प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को सामाजिक सेवाओं व मुस्लिम एकता के लिए किया गया सम्मानित, महफ़िल में बढ़ाया गौरव
मुजफ्फरनगर। सभी धर्मों के लोगों के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले जनपद के प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को उनकी सामाजिक सेवाओं के लिए व हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए किए जा रहे कार्यों को देखते हुए सम्मानित किया गया है और उनके लिए महफ़िल सजाकर उनका गौरव बढ़ाया गया है। आईटी फाउंडेशन ने एक शाम मनीष चौधरी के नाम प्रोग्राम का आयोजन रुड़की रोड पर स्थित स्वरुप प्लाजा में किया गया, गीत, संगीत व शेरों शायरी के माध्यम से प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी का इस्तकबाल किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत आईटी फाउंडेशन के सैक्रेटरी एमए हाशमी ने मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के परिचय से कराई और मनीष चौधरी द्वारा समाजसेवा के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में सभी को विस्तार से बताया। इस अवसर पर सभी ने उनके कामों की सराहना की। कार्यक्रम में बोलते हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत संयोजक फैज़ुररहमान ने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर के लोकप्रिय समाजसेवी मनीष चौधरी हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के लिए एक मिसाल है, जिनसे प्रेरणा लेकर हम सभी समाज में सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारा कायम कर रहे हैं। इस अवसर पर सरदार सतनाम सिंह हंसपाल ने कहा कि मनीष चौधरी जैसे लोगों की वजह से ही मुजफ्फरनगर को मौहबतनगर कहा जाता है, बहुत लंबे समय से समाजसेवा के कार्यों से जुड़े मनीष चौधरी ने हर जाति हर धर्म की मदद कर सभी का दिल जीतने का काम किया है। कार्यक्रम में सेक्रेटरी एम ए हाशमी, ट्रेजरार उस्ताद आमिर खान, सैय्यद उस्ताद शारिक, महबूब सागर, इरफान राजा, मिश्रा जी, इरशाद अहमद, फिल्म डायरेक्टर अब्बास आरफी, रहमान भाई, साकिब हुसैन, यूसुफ खान, डाक्टर शाहनवाज, डाक्टर अहतशाम खान, एडवोकेट काजी जाकिर, शालू रानी, आशू कपूर, जितेंद्र, डाक्टर नजमूल हसन, सरदार सतनाम सिंह हंसपाल, राजेंद्र मिश्र, ठाकुर कुलदीप सिंह, डाक्टर खुर्रम, डाक्टर नजमूल हसन जैदी, फैसल सैफी, फरीद अहमद आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज उनका जो सम्मान किया गया है, उसके लिए सभी के आभारी हूं। इस तरह के आयोजन से उन्हें और भी ज्यादा अच्छे काम करने के लिए प्रेरणा मिलती है।