सर्विलांस टीम ने CEIR पोर्टल व शिकायतों के आधार पर बरामद किए 110 मोबाइल फोन
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की सर्विलांस टीम ने CEIR पोर्टल व शिकायतों के आधार पर खोये हुए 110 मोबाइल फोनों को बरामद किया है। वही एसएसपी अभिषेक सिंह ने बरामद मोबाइल के मालिकों को बुलवाकर उनके खोए हुए मोबाइल फोन वापस किये तो सभी के चेहरो पर मुस्कुराहट आ गई।
दरअसल बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले की सर्विलांस टीम ने 110 मोबाइल फोनों को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को वापस किया है। इस दौरान एसएसपी अभिषेक सिंह व एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि CEIR पोर्टल व शिकायतों के आधार पर खोये हुए 110 मोबाइल फोनों को शिकायत के आधार पर सर्विलांस की टीम ने अलग-अलग स्थानो से बरामद किया है और मार्केट में इन 110 फोनों की अनुमानित कीमत 21 लाख रूपये है।
आपको बता दें कि बरामद हुए स्मार्टफोन में आईफोन, सैमसंग, वीवो आदि कंपनियों के फोन थे। वही पुलिस अधिकारियों ने जब गुम व खोये मोबाइल फोन को उनके मालिकों को वापस किया तो सभी के चेहरो पर मुस्कान छा गई।