मैसर्स इंडियन पोटाश लिमिटेड, डिस्टिलरी व सी.बी.जी. इकाई रोहाना कलां में सुरक्षा सप्ताह का किया गया शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। सोमवार को मैसर्स इंडियन पोटाश लिमिटेड, डिस्टिलरी व सी.बी.जी. (कंम्प्रैस्ड बाॅयो गैस) इकाई रोहाना कलां (मुजफ्फरनगर) में सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया, जिसमें इकाई प्रमुख रमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में मोहित कुमार बालियान वरिष्ठ अधिकारी, सुरक्षा और पर्यावरण के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की मीटिंग करते हुए सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में सभी अघिकारियों व कर्मचारियों व कारीगरों को कार्य स्थल पर सुरक्षा उपकरणो का प्रयोग करने के लिए तथा उनके प्रयोग व लाभ के विषय में और दुर्घटना बचाव संबन्धी जानकारी दी गई। साथ ही कार्यस्थल पर सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए सभी को परामर्श दिया गया, तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम के पूर्णतया प्रयास और सुरक्षा सप्ताह के इतिहास व नियमों के विषय में भी जानकारी दी आपको बता दें कि नियमों के अनुपालन करने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जागरूक भी किया गया तथा बताया गया कि किस प्रकार कार्यस्थल पर सुरक्षा के लिए कार्य किया जाय तथा आपस में एक दूसरे को भी बताया जाये।
कार्यक्रम के दोैरान आर 0के0 तिवारी, दिलीप कुशवाहा एवं प्लांट के अधिकारियों के साथ – साथ सुरक्षा कर्मी, संविदा कारीगर उपस्थित रहे, जिसमें सभी के द्वारा सुरक्षा, स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए कार्य करने की शपथ एक साथ ली।