प्रजापति‌ समाज की राजनैतिक हिस्सेदारी, जातिगत जनगणना, अनुसूचित जाति आरक्षण की मांग, प्रजापति‌ उत्पीड़न के समाधन

प्रजापति‌ समाज की राजनैतिक हिस्सेदारी, जातिगत जनगणना, अनुसूचित जाति आरक्षण की मांग, प्रजापति‌ उत्पीड़न के समाधन

राजनैतिक हिस्सेदारी नहीं तो वोट नहीं – दारा सिंह प्रजापति‌ राष्ट्रीय अध्यक्ष
मुजफ्फरनगर ( उत्तर प्रदेश) , राष्ट्रीय प्रजापति‌ महासभा रजि० के तत्वावधान में, राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के अध्यक्ष द्वारा प्रजापति के नेतृत्व में चार दिवसीय प्रजापति‌ समाज के हिस्सेदारी को लेकर संकल्प यात्रा का शुभारंभ 27 मार्च समय 10 बजे प्रातः प्राचीन देवनागरी हरिद्वार के मां गंगा जी के किनारे वीआईपी घाट प्रांगण से प्रारंभ होकर हरिद्वार बहादराबाद रुड़की मंगलौर छापर रामपुर तिराया पुरकाजी आदि संपर्क मार्ग से होते हुए रात्रि में मुजफ्फरनगर कलेक्ट पहुंची तथा 28/2/2024 को सुबह प्रातः काल पूजा अर्चना कर मेरठ के लिए प्रस्थान किया गया, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड , राजस्थान , पंजाब , दिल्ली मध्य प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों से आये हजारों उपस्थित समाजसेवी प्रजापति समाज ने जोर जोश के साथ संकल्प लेते हुए इस यात्रा का शुभारंभ करने जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को प्रजापति‌ समाज की राजनैतिक हिस्सेदारी, अनुसूचित जाति आरक्षण की मांग, जातिगगत जनगणना कराकर उसी अनुपात में राजनैतिक हिस्सेदारी, नौकरी, शिक्षा में अनुसूचित जाति की तरह लाभ दे, प्रजापति‌ उत्पीड़न समाधान, का मांग पत्र  राष्ट्रपति भारत और मा. प्रधानमंत्री के नाम मांग पत्र देकर दिल्ली जंतर मंतर की ओर प्रस्थान किया जो मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद होते हुए पहुचेगी संकल्प यात्रा का राणा चौक मंसूरपुर घासीपुरा भैंसी खतौली जगह जगह प्रजापति समाज के लोगों ने यात्रा का स्वागत किया तथा उत्साह बढ़ाया वहीं अनेकों राजनीतिक दलों ने संकल्प यात्रा का समर्थन किया प्रजापति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा प्रजापति ने यात्रा के माध्यम से सरकार को चेताया कि यदि मेरे समाज को जनसंख्या अनुपात में हिस्सेदारी नहीं तो वोट नहीं हिस्सेदारी दो वोट लो, मेरा समाज भोला है जिसका लाभ सभी राजनीतिक पार्टी एवं सरकारों ने प्रजापति समाज का उठाया क्योंकि आजादी के 77 वर्षों बाद भी राजनीतिक मंदिर लोकसभा में एक भी संसद नहीं है यात्रा के दौरान प्रजापति समाज के हितों की सुरक्षा एवं हिस्सेदारी दिलाना आपका प्रजापति समाज के प्रति कर्तव्य है लेकिन आप लोग मेरे समाज की ओर देखना तो दूर की बात है अनदेखी कर रहे हो इसको लेकर उन्होंने इस संकल्प यात्रा का शुभारंभ जन-जन तक अपनी आवाज पहुंचकर करने का निर्णय लिया , बोले राम प्रजापति ने कहा पूर्व में भी राजनीतिक पार्टियों ने प्रजापति समाज की अवहेलना की है उपासना की है किसने भी उनको हिस्सेदारी नहीं दी है राजनीतिक हिस्सेदारी आरक्षण आदि का लाभ अन्य पार्टी अन्य जाति को दे रही है इस संकल्प यात्रा में महेंद्र प्रजापति ने स्पष्ट कर दिया है जिस जाति का राजनीतिक मंदिर विधानसभा / लोकसभा में , मंत्री , सांसद विधायक होता है उसी जाति को विशेष दर्जा देकर लाभ पहुंचाया जाता है संकल्प यात्रा का संचालन सत्यवीर सिंह प्रजापति‌ एडवोकेट राष्ट्रीय मुख्य महासचिव ने किया, मनोज कुमार परीक्षित करने संकल्प यात्रा मे सभी को एकजुट होकर साथ चलने का आहवन किया, राजाराम हरिद्वार ने प्रजापति संकल्प यात्रा को संबोधित करते चार दिवसीय कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया, यह संकल्प यात्रा 27 फरवरी 2024 हरिद्वार से शुरू होकर आज मुजफ्फरनगर जिले के मुख्य मुख्य तत्वों से होते हुए एक मार्च 2024 जंतर मंतर दिल्ली में खत्म होगी, और 29 फरवरी कोर्ट जिलाधिकारी मेरठ को मांगपत्र देकर 10 बजे संकल्प यात्रा रवाना होगी जिसका तीसरा रात्रि पड़ाव 29 फरवरी को गाजियाबाद गाजीपुर दिल्ली बोर्डर पर होगा और 01 मार्च को गाजियाबाद के जिलाधिकारी को मांगपत्र 10 बजे देकर जंतर मंतर दिल्ली पहुचगे ,जहां से सभी जातियों की किस्मत का फैसला होता है, तथा अपना ज्ञापन जंतर मंतर पर  राष्ट्रपति  , प्रधानमंत्री  को सौप जाएगा कार्यक्रम को सफल बनाने में भूलेराम प्रजापति‌ , बाबूराम प्रजापति राष्ट्रीय सचिव , महेंद्र प्रजापति , सत्यवीर प्रजापति राजाराम प्रजापति‌ विनोद प्रजापति‌ प्रदेश रविंद्र कुमार, विरेंद्र कुमार हरिद्वार, प्रयोग प्रजापति‌, मनीष प्रजापति‌ मुजफ्फरनगर,अर्जून प्रजापति‌ सभासद, राहुल प्रजापति‌, मोदी लाल प्रजापति‌‌ प्रधान, पूरण‌ सिंह प्रजापति‌ वरिष्ठ समाज सेवी, प्रदीप प्रजापति‌ जिलाध्यक्ष मेरठ, विक्की प्रजापति‌ जिलाध्यक्ष बागपत, मानसिंह प्रजापति नीतू राम प्रजापति राधेश्याम प्रजापति बाबूराम अमरपुर वाले डा. राकेश प्रजापति‌ , पंकज रसानिया कपीव, चरण, सुरेश प्रजापति‌ , रमेश प्रजापति‌ रपंकज प्रजापति‌, मदन प्रजापति‌, गौतम प्रजापति‌ कपील प्रजापति‌, सोम प्रजापति‌, संजीव प्रजापति‌ युवा जिलाध्यक्ष, दिनेश प्रजापति‌, नानक चंद जिलाध्यक्ष गाजियाबाद , अनुज प्रजापति महेंद्र प्रजापति संरक्षक विनोद भगत जी कुलदीप प्रजापति सोनू प्रजापति सचिन संगम प्रजापति नरेश प्रजापति , भारत वीर आदि और इस अवसर पर राहुल प्रजापति दीपक प्रजापति कुलदीप प्रजापति कपिल प्रजापति पंकज रसानिया अर्जुन प्रजापति सभासद आदि ने मंसूरपुर में खाने की व्यवस्था की और रिशिपाल स्वीट्स ने कचहरी में सभी के लिए खाने की व्यवस्था करी सुबह और रात्रि का खाना संगम प्रजापति और टेंट की व्यवस्था सोनपाल प्रजापति ने की और मुजफ्फरनगर में आठ जगह स्वागत हुआ 27 तारीख में और 6 जगह स्वागत किया प्रजापति समाज के समाजसेवियों ने सभी का आभार और धन्यवाद इस यात्रा को अधिक से अधिक सफल बनाएं अगला पड़ाव मेरठ में कमिश्नरी चौराहे पर होगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *