होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर काॅलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में आयोजित किया गया तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव (Annual Sport Meet) का आयोजन

होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर काॅलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में आयोजित किया गया तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव (Annual Sport Meet) का आयोजन

मुज़फ्फरनगर : बृहस्पतिवार को होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर काॅलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव (Annual Sport Meet) का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ ईश्वर स्वरूप छोटे-छोटे नन्हे-मुन्हें बच्चों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यालय के कक्षा- नर्सरी से कक्षा- 9 तथा कक्षा-11 के विद्यार्थियों ने बडे ही उमंग तथा उत्साह के साथ विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया।
वार्षिक खेल उत्सव (Annual Sport Meet) में निम्नलिखित खेलों शतरंज, कैरम, बेड मिन्टन, खो-खो, लाठी प्रदर्शन, मार्शल आर्ट, बाध दौड, एडु-स्पोर्ट, फ्राॅग दौड, 100 मीटर और 200 मीटर को सम्मिलित किया गया।
नर्सरी, एल.के.जी. तथा यू.के.जी. में फिनिसिंग रेस करायी गयी। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी नर्सरी से आरव सहरावत, सैफी खान, अवन्या, प्रियांशु, एल.के.जी. से अनन्या धीमान, राधे कश्यप, अब्दुला जैद, आहिल, यू.के.जी से अभय, अविराज, अभिनव, आर्यन।
कक्षा-1, 2, 3 में फ्राॅग जम्प रेस करायी गयी, जिसमें आतिफ, रूद्र भारद्वाज, शिदरा त्यागी, अजमी ने प्रथम स्थान, मौ. तविश, हुमेरा, अविश ने द्वितीय स्थान तथा मानव, स्वान, आरजू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा-4 तथा 5 में कैरम तथा खो-खो प्रतियोगिता करायी गयी। कैरम में प्रथम स्थान मौ. अन्सारी तथा राधिका, द्वितीय स्थान खुशी तथा अहम तथा तृतीय स्थान अभिनव तथा देवांश। खो-खो में अरनव, शिव, शिवांश, मौ. असद अन्सारी, निहाल, कुनाल, लवि, कार्तिक, अवन्तिका, रिया पाल, विधि, अनोखी, पूर्वी, प्रियंका, वैष्णवी, संतोषी, आरूषी, वंशिका विजय रहें।
कराटे कक्षा-1 से 5 तक के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अनन्त कुमार, शिवांश, हामिद, अदिति, प्रियांशी, आश्विका, द्वितीय स्थान रूद्र, देव, अरनव, पखुडी, अनोखी, विधि और तृतीय स्थान सूर्यांश, आयुष, शिवांश, प्रियांशी, विधि, शिवि रहें।
लाठी प्रदर्शन (सिलम्बम), परी दहिया, वैष्णवी शुक्रालिया, नैना, हर्षित गुप्ता, दिव्यांश सहरावत तथा रिहान सैफी, उकृष्ट प्रदर्शन किया।
कक्षा-6 से 11 तक के विद्यार्थियों की खो-खो बैडमिन्टन, कैरम, शतरंज प्रतियोगिता करायी गयी। प्रथम स्थान पर खो-खो में अन्नु, भावना, उमम, कनिका, निहारिका, पलक, चित्रा, वंदना, यशी, अनन्त, सैम, कार्तिक, प्रशान्त, विशाल, आरव, मान, आदित्य।
कैरम में परी सहरावत, लक्की, प्रिन्स, मनीष, मोनू, मोहिन, शतरंज में वंशिका, अर्पित पंवार, कराटे में परि दहिया, प्रज्ञा गलहोत, अर्चित, नैतिक रूहेला, बैड मिन्टन में आफिया, अंशिका, अन्नु सिंह, अजय, सार्थक, शान्तनु, अनन्त, अर्श। द्वितीय स्थान पर खो-खो में अक्सा, इकरा, अवनि, जानवी, अंशिका, यशिका, अदिबा, दिपांशी, खुशी, रजत, समद, वासु, अनमोल, अनमोल दहिया, समर्थ, पियूष, मोमिन, कैरम में निश्बा, युवराज, समद, अर्जुन, अरमान सैफी, क्रिश, शतरंज में अनमोल, कराटे में वैष्णवी, परी सहरावत, युग, दिव्यांक, बैडमिन्टन में इकरा, यशी गुप्ता, जैकी, आर्यन, राज खाटियान, अंशु, तृतीय स्थान पर खो-खो में नैना, अक्षिता, जिया, सादिन, रिया, परी, निकिता, सुभारती। कैरम में अक्सा, वंशिका, अभिजीत, कार्तिक, हिमांशु, आयान। शतरंज में अभिनन्दन। कराटे में राधिका, वंशिका, अंशु, हर्षित गुप्ता। बैड मिन्टन में सादान, मान, वंश, सन्नी, सोबान।
प्रत्येक गेम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को शिक्षकों व प्रधानाचार्य द्वारा मेडल और प्रमाण-पत्र देकर उत्साहवर्धन किया और सभी प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को प्रतिभाग प्रमाण-पत्र देकर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। खेलों में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी बडे ही खुश और उत्साहित दिखे। प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि खेल भी विद्यार्थियों का अभिन्न अंग है, खेल द्वारा मनुष्य का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आत्मिक विकास होता है, इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को प्रत्येक दिन कुछ सीमित समय खेलों में भी देना चाहिए।
वार्षिक खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जितेन्द्र कुमार, आजाद सिंह, नितिन बालियान, रीना चैहान, इन्दु सहरावत, रजनी शर्मा, सुरेखा, शुभम कुमार, रूपेश कुमार, अमित धीमान, धीरज बालियान आदि समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *