मुज़फ्फरनगर पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधन निशाना
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सरकार डबल इंजन का दावा करती है और भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में पांचवें नंबर पर लाने का दावा करती है विश्व गुरु बनने का दावा करती है देश में ऐसा कोई गांव मुश्किल ही बचा होगा जिसमें विकसित भारत संकल्प यात्रा ना निकाली हो और कहने को कहते हैं कि अमित काल है इस अमृत काल में आप दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बन गए हैं तो हमारा किसान क्यों धरना दे रहा है.. किसान क्यों दुखी है… किसान क्यों परेशान है… किसान क्यों ट्रैक्टर लेकर सब कुछ बांधकर दिल्ली के पास जा रहा है.. सरकार उनका जवाब नहीं दे पा रही है तब यहां के नहीं बल्कि चौधरी चरण सिंह जी किसानों के सवाल पर गरीबों के सवाल पर सबसे मुखर उनका सम्मान दिया भारत रत्न.. स्वामीनाथ जी को भारत रत्न दिया है । और उसके बाद क्या किसान अपनी फसल का दोगुना दाम का रहा है । और अगर इस महंगाई के दौर में उसे अपनी फसल की कीमत भी नहीं मिल रही इन परिस्थितियों में सबसे ज्यादा संकट किस के ऊपर है जिस तरह से मल्टीनेशनल कंपनियां या विदेश की कंपनियां दबाव बना रही है बीज को लेकर अनाज को खरीद कर बाजार पर कब्जा करने के चक्कर में… उन्होंने कहा चीनी रिफाइंड तेल का बाजार किसके हाथों में जा रहा है । उन्होंने कहा कि किसान की एमएसपी की लड़ाई जायज है सरकार किसानों को एमएसपी दे सरकार भारत रत्न देकर वोट लेना चाहती है वोट लेने के लिए किसानों की सुनवाई करें बेरोजगारी को लेकर वह पहले के जिस तरह हमारा नौजवान परेशान है पुलिस की भर्ती में पेपर लीक हुआ है उन्होंने सवाल किया कि यह कैसी सरकार है हर चीज लीक हो जा रही है उन्होंने कहा कि ऐसी कोई परीक्षा नहीं बची जिसका पेपर लीक न हुआ हो और उसमें अगर पूरे आंसर दे आएंगे अखिलेश यादव ने सरकार पर सवाल जागते हुए कहा कि अगर 50 लाख परीक्षार्थी किसी परीक्षा में शामिल होते हैं और उसमें 1 लाख अभ्यर्थी पूरे के पूरे नंबर ले आएंगे तो क्या यह सरकार उन्हें नौकरी देगी ?.. अगर 10 लाख बच्चे होंगे क्या उनके साथ धोखा नहीं है उन्होंने कहा कि पेपर लीक करके 50 लाख लोगों के साथ धोखा हुआ है।गठबंधन को लेकर बोले की 2 बड़े हैं या 7 बड़े हैं क्योंकि हमने 7 दिया था उन्होंने कहा कि राजनीति में समाजवादी पार्टी को लंबा सफर करना है वह झूठ नहीं बोलते उनके पास सूची है उन्होंने कहा कि हम पर कोई आप नहीं लग सकता की मुजफ्फरनगर की सीट पर उन्होंने कहा था कि अगर आपके परिवार का कोई नहीं लड़ेगा तो हरेंद्र मलिक लड़ेंगे उन्होंने कहा कि हमने आरएलडी को सम्मान दिया है उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी से लगाव आप लोगों को तो है ही हमारा हमारा भी लगाव है नेताजी का लगाव था और पार्टी का लगाव था हम चाहते थे हमने जीरो से कितने विधायक बने हैं हम चाहते थे कि हर सदन में हैंडपंप दिखे उन्होंने कहा कि आगे आपकी मर्जी अगर आपको 7 से 2 नंबर बड़ा लग रहा हो तो ठीक है बीजेपी की सहयोगी पार्टियों के नेताओं को मंत्री बनने पर चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी के साथ कितने दल जुड़े हैं उन्हें सब को वायदा मंत्री बनाने का किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी वह होगा जो हमारे किसानों की भावना को समझना होगा उन्होंने कहा कि आप भारत माता की जय बोलेंगे और अग्नि वीर जैसी व्यवस्था लायेंगे उन्होंने भाजपा को सीख दी कि आप राष्ट्रवादी जब होंगे जब किसानों को उनका हक देंगे नौजवानों को नौकरी दोगे उन्होंने कहा कि जिस तरह गठबंधन के सभी दलों के दो-दो मंत्री बनाने का वादा भाजपा कर चुकी है और जो मंत्री नहीं बनेगा वह नाराज होगा और हम उनका सहयोग लेंगेउन्होंने कहा कि हमारा मकसद है वोट परसेंटेज बड़े अगर 26 परसेंट तक हमारे वोट बढ़ गई तो हम आगे कोशिश करेंगे की और बड़ेजातिगत जनगणना के सवाल पर बोले की इससे आपको पता चल सकता है कि उसकी कितनी भागीदारी है