पी डब्लू डी का अधिशासी अभियंता कार्यालय अधिशासी अभियंता वरिष्ठ सहायक के साथ एक लांख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में उसे समय हड़कंप मच गया जब लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड एक के अधिशासी अभियंता नीरज सिहं वरिष्ठ सहायक अजय कुमार को मेरठ की विजिलेंस टीम ने एक लांख रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है
दरअसल उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान मेरठ सेक्टर मेरठ की ट्रैप टीम को स एसोसिएट्स कार्यालय अधिशासी अभियंता निर्माण खंड एक लोक निर्माण विभाग जनपद मुजफ्फरनगर मैं पंजीकृत डी श्रेणी की ठेकेदारी की फार्म के ठेकेदार द्वारा शिकायत की गई थी कि फुगाना से नीमखेड़ी मार्ग, डूगर से लोई मार्ग, तितावी शुगर मिल से तितावी मार्ग, बघरा से पीरबाड़ मार्ग तथा मेरठ करनाल रोड़ से खेड़ा मस्तान मार्ग पर पी०सी० लेपन के कार्य ऑनलाइन टेड़रिंग के द्वारा न्यूनतम दरों पर लिये गये है सभी पांचो कार्यों के अनुबन्ध पत्र तैयार कर एक सप्ताह पूर्व कार्यालय अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-1 लोक निर्माण विभाग जनपद मुजफ्फरनगर में सम्बन्धित लिपिकों को दे दिये कुछ अनुबन्धों पर सम्बन्धित सहायक अभियंता तथा अवर अभियंता ने अपने हस्ताक्षर भी किये है l दिनांक 15 फरवरी 2024 को शिकायतकर्ता द्वारा कार्यालय अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-1 लोक निर्माण विभाग जनपद मुजफ्फरनगर पहुंच कर अपने कार्यों की जानकारी की गयी तो अधिशासी अभियंता नीरज सिह और वरिष्ठ सहायक अजय कुमार द्वारा कार्य आवंटित करने के बदले उसे एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी तथा अनुचित दबाव बनाया जा रहा था। दिनांक 15.02.2024 को शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान, मेरठ सेक्टर, मेरठ को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसकी जांच के उपरान्त आरोप सही पाये जाने पर ट्रैप टीम उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान, मेरठ सेक्टर, मेरठ द्वारा आरोपी श्री नीरज सिंह एवं श्री अजय कुमार को दिनांक 19 फरवरी 2024 सोमवार को रिश्वत लेते समय उसके कार्यालय में रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड-1 लोक निर्माण विभाग जनपद मुजफ्फरनगर के कार्यालय में नियुक्त अधिशासी अभियंता एवं वरिष्ठ सहायक के विरूद्ध थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी