लिट्रा ज़ी स्कूल में अखिल भारतीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
मुजफ्फरनगर में लिंक मार्ग स्थित माउंट लिटर ज़ी स्कूल में अखिल भारतीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया यह कार्यक्रम 25 और 26 नवंबर 2023 को द दून वैली पब्लिक स्कूल देवबंद ( सहारनपुर ) में आयोजित किया गया था । इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को आज विद्यालय में प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वाले छात्रों में कक्षा तीन से नायरा मलिक कक्षा चार से पंशुल कक्षा पाँच से मिशिका तोमर कक्षा सात से शाम्भवी कक्षा आठ से कामरान व इशान कर्णवाल कक्षा नौ से आराध्या सिंह व प्रसन्न धीमान तथा कक्षा ग्यारह से गौरी रहीं ।
विद्यालय निर्देशिका श्रीमती चारु भारद्वाज एवं प्रधानाचार्या श्रीमती अनुराधा गुप्ता जी ने छात्रों को इस सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि इसी प्रकार मेहनत और लगन से आगे बढ़ते हुए आपको इस विद्यालय का, अपने माता-पिता का और स्वयं का नाम रोशन करना है। प्रधानाचार्या द्वारा विद्यालय के सभी छात्रों को इसी प्रकार आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।