डीजे पर नाचते समय युवक की गोली मारकर हत्या

डीजे पर नाचते समय युवक की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में एक शादी समारोह में उसे समय कोहराम मच गया जब NH 58 पर गांव जड़ौदा नरा स्थित एक बैंकट हाल मे चल रहे एक शादी समारोह मे डीजे पर नाचते समय कुछ बारातियों की डीजे संचालक के साथ बहस हो गई बीच बचाव में आए एक युवक ने जब बारातियों को समझने का प्रयास किया तो एक बार आती ने उसे पर गोली चला दी गोली लगते ही निखिल तिवारी नाम का युवक जमीन पर गिर पड़ा गोली चलने की सूचना पर शादी समारोह में हड़कंप मच गया जिसके बाद बैंकट हॉल के कर्मचारियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कर जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे मेरठ रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है

दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी शादी समारोह में होने वाली हर्ष फायरिंग पर लगाम नहीं लग सकी है जिसका नतीजा यह है की शादी समारोह में आए दिन हर्ष फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है और शादी के नाम पर वैध और अवैध शस्त्रों का बहुत इस्तेमाल हो रहा है इसी हर्ष फायरिंग के चक्कर में जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर क्षेत्र के NH 58 पर गांव जड़ौदा नरा स्थित एक बैंकट हॉल में गाजियाबाद के वसुंधरा से बारात आई हुई थी वही बारात में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह कॉलोनी निवासी निखिल तिवारी नाम का युवक भी शादी समारोह में पहुंचा था देर रात सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था वही डीजे पर नाच गाना भी खूब चल रहा था जानकारी के अनुसार देर रात डीजे पर गाना बजाने को लेकर कुछ बारातियों की डीजे संचालक के साथ बहस हो गई और बहस बढ़ती चली गई मौके पर मौजूद निखिल तिवारी ने मामले को निपटाने के लिए बहस कर रहे बारातियों को समझने का प्रयास किया तो एक बार आती ने निखिल तिवारी पर गोली चला दी जिससे वह गिर पड़ा गोली चलने की आवाज सुनते ही शादी समारोह में हड़कंप मच गया और बैंकट हॉल के कर्मचारियों के द्वारा घटना की जानकारी थाना मंसूरपुर पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल निखिल तिवारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने मृतक केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *