सांप द्वारा डसने पर मरीज के साथ साथ जिंदा सांप को भी डब्बे में बंद कर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे परिजन
उत्तरप्रदेश के जनपद बहराइच में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे । जनकारी के अनुसार एक युवक को एक ज़हरीले सांप ने डंस लिया तो युवक के परिजन उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय बहराइच लेकर पहुंचे। जहां परिजन कुछ जिंदा सांप को भी डब्बे में बंद कर हॉस्पिटल पहुंच गए जिसने उस युवक को डसा था डब्बा खोलकर परिजन कहने लगे यही वह सांप है जिसने इसे काटा है इसके बाद डॉक्टर और चिकित्सा स्टाफ भी डर गया जिन्होंने जल्दी-जल्दी में डब्बा बंद करने को कहा ।
दरअसल जनपद बहराइच के थाना खैरीघाट क्षेत्र के गांव रायपुर के रहने वाले अजय मौर्या पुत्र कन्हई लाल मौर्या को ज़हरीले सांप ने डस लिया। घटना उस समय की है जब अजय मौर्या अपने घर पर देर शाम पशुओं के लिये चारा काटने गया था उसी दौरान चारे के ढेर में छुपे सांप ने उसे डस लिया। सांप के डसने की सूचना से अजय के परिवार में कोहराम मच गया। वहीं परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और सांप को ज़िंदा पकड़कर डिब्बे में बंद करके मरीज के साथ सीधे जिला चिकित्सालय बहराइच पहुंचे जहां डब्बा खोलकर कहने लगे कि यही वह साफ है जिसने अजय को काटा है वही सांप को देख चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई । पीड़ित के परिजनों ने बताया कि सांप के काटने की सूचना पाते ही मौके पर देखा गया तो सांप कुंडली मार कर बैठा हुआ था । जिसे उन्होंने पकड़कर डिब्बे में बंद कर लिया और डॉक्टर को दिखाते हुए कहा कि यही वह साफ है जिसने अजय को काटा है