भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा आयोजित अनिश्चित कालीन धरना स्थल पर मनाई गई गुरू गोविन्द सिंह जयंती

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा आयोजित अनिश्चित कालीन धरना स्थल पर मनाई गई गुरू गोविन्द सिंह जयंती

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा प्रयागराज में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में लिया जाएगा गन्ना आंदोलन पर निर्णय – धर्मेंद्र मलिक
मुजफ्फरनगर-आज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा आयोजित अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर 16वे दिन गुरु गोविन्द सिंह जी की जन्म जयंती पर उनके बलिदान को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। आंदोलन का नेतृत्व चौ उधम सिंह ने किया। आंदोलन की अध्यक्षता ईश्वर सिंह संचालन अंकित चौधरी ने किया
आंदोलन को जनपद संभल के जिलाध्यक्ष रमेश चंद शर्मा ने साथियों सहित समर्थन दिया। जनपद गौतमबुद्धनगर से दिनेश शर्मा प्रदेश प्रवक्ता साथियों सहित धरने पर पहुंचे
धरने को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र मलिक राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि हम कोई भी ऐसा कार्य नही करना चाहते जिससे नागरिकों को कोई दिक्कत हो, अन्यथा हम हर आंदोलन के लिए तैयार है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक राममंदिर के कार्यक्रम में कोई व्यवधान नहीं चाहते अन्यथा हम सड़क जाम करने से भी नही हटेगे। किसानो को हम भरोसा दिलाने चाहते है कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ईमानदारी एवं लोकतांत्रिक तरीके से आपकी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने में सक्षम है। खेती में इंतजार संभव नहीं है। खेती कोई फैक्टरी नही जिसका स्विच बंद किया जा सके
प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का राष्ट्रीय अधिवेशन 26 से 29 जनवरी तक आयोजित होगा अगर सरकार किसानो के गन्ने का उचित मूल्य तय नहीं करती तो वही से बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी। किसान अपने हक के लिए कचहरी परिसर में आंदोलन कर रही है। हमारा किसी सरकार को हटाना या बनाना उद्देश्य नही है
अक्षय त्यागी युवा जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर ने कहा कि सरकार भाव तय करे और आवारा पशुओं से निजात दिलाने का कार्य करे अन्यथा किसान इन पशुओं को शहर के अंदर छोड़ने का कार्य करेगी। आज मुजफ्फरनगर के आंदोलन की गूंज पूरे प्रदेश में है, यह आपके आंदोलन की सफलता है।
अंकित चौधरी जिलाध्यक्ष ने कहा कि गुरु गोविन्द जी का बलिदान भुलाया नही जा सकता। आपने खालसा पंथ की स्थापना कर दुनिया में परचम लहराया।आज हम गुरु गोविन्द सिंह जी के बताए हुए मार्ग पर चलते रहेंगे
धरने को चौ उधम सिंह, महक सिंह,अवनीश, पवित अहलावत, मुर्तजा बालियान, सुभाष मलिक खरड , वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र रावल, अनुज अहलावत, अंकित जांवला ने संबोधित किया ।
धरने में जसवीर ठाकरान, श्रेय मलिक, नितिन गोलियान, सतेंद्र मलिक, रजनीश, कौशल क्रांतिकारी, ऋषिपाल भाटी चेयरमैन, ओमपाल शास्त्री, संजय कुमार रागिब, वसीम, साकिब, रामबीर सिंह बिजेंद्र बालियान सहित अनेक लोग शामिल रहे
धरने पर अतिरिक्त उपजिलाधिकारी को माननीय मुख्यमंत्री के नाम गन्ना मूल्य वृद्धि हेतु ज्ञापन दिया गया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *