बुढाना पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़
एक शातिर लुटेरा हुआ घायल
जनपद मुजफ्फरनगर में देर रात थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच उसे समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस थाना बुढाना क्षेत्र के ग्राम परासौली नहर पटरी पर चेकिंग कर रही थी कि तभी बाइक पर सवार होकर दो बदमाश वंहा से जा रहे थे जैसे ही पुलिस ने बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने बाइक रोकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग करते हुए जंगल की ओर भागने लगे तभी पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा
पकड़े गए बदमाश की पहचान हिमांशु उर्फ काला पुत्र मदनपाल निवासी सिसौली थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है जबकि फरार अपराधी मा बताया जा रहा है जिसकी तलाश में पुलिस ने जंगलों में घंटे कांबिंग की मगर कोई सफलता हाथ नहीं लगी पुलिस अधिकारियो ने मोनू की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि घायल अपराधी हिमांशु के खिलाफ सहारनपुर मुजफ्फरनगर लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज है यह शातिर किस्म का लुटेरा है जो इस समय जनपद सहारनपुर से वांछित चल रहा था पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल तमंचा और कारतूस बरामद किए है