तंत्र विद्या के नाम पर दुगने रुपए करने वालें गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 5 आरोपियों को भेजा जेल

तंत्र विद्या के नाम पर दुगने रुपए करने वालें गिरोह का भंडाफोड़

पुलिस ने 5 आरोपियों को भेजा जेल

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 1,30,000 – रूपये तथा 1 स्कार्पियो गाड़ी बरामद

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में थाना बुढ़ाना पुलिस को उसे समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने तंत्र क्रिया के जरिए दुगने रुपए करने के नाम पर लोगों से ठगी और लूट करने वाले ग्रहों के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस ने आरोपियों द्वारा महिला से ठगे गए एक लाख 30 हजार की नकदी और घटना में इस्तेमाल एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है
पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी ग्रामीण संजय कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी है कि गत दिवस बबली पत्नि रमेश निवासी ग्राम डोला थाना सिंघावली अहीर जिला बागपत द्वारा थाना बुढ़ाना पर उपस्थित आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि थाना क्षेत्र बुढ़ाना के भसाना पीर के तांत्रिक व उसके साथियों द्वारा तंत्र विद्या से पैसे दोगुने करने के नाम पर झांसा देकर 1,30,000/- रुपये हड़प लिये तथा घटना के दौरान मौके पर दो पुलिस होमगार्डो के आने व गाली गलौच करने के सम्बन्ध मे दिया था । पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना बुढ़ाना पुलिस ने इन्द्रपाल पुत्र चोहल सिंह निवासी लतीफगढ थाना थानाभवन जिला शामली, सतवीर पुत्र प्रकाश निवासी पांचली बुजुर्ग थाना सरुरपुर जिला मेरठ, पुष्पेन्द्र पुत्र नकली निवासी ड्रीम सिटी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर, युसुफ पुत्र अय्यूब निवासी धोलडी थाना जानी मेरठ, इन्तजार पुत्र अली हसन निवासी ग्राम कूकड़ा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर, आकिल पुत्र गफ्फार निवासी पांचली बुजुर्ग थाना सरुरपुर जनपद मेरठ , प्रताप पुत्र नामालूम निवासी मंसूरी थाना इंचोली जनपद मेरठ (होमगार्ड) , विनोद पुत्र नामालूम निवासी खानपुर थाना भावनपुर जिला मेरठ (होमगार्ड) सहित आठ लोगों के खिलाफ धारा-147, 420, 406, 504 में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू की गई। जिसमें थाना बुढाना पुलिस द्वारा आज आम-जन को तंत्र विद्या से पैसा दोगुना करने का लालच दे ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 05 आरोपियों को खतौली तिराहे से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 1,30,000/- रूपये तथा ठगी की घटना में इस्तेमाल 1 स्कार्पियो गाड़ी बरामद की गयी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *