आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में किया गया जिला स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन
शनिवार को स्थानीय आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में जिला स्तरीय अन्तर विद्यालय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉक्टर आर एम तिवारी एवं सिविल बार संगठन के महासचिव बृजेंद्र मलिक ने अग्नि प्रज्वलित कर किया ।इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल आर्य एवं सचिव संदीप मलिक तथा सहोदय स्कूल काम्प्लेक्स के सचिव शिव कुमार ने भी अग्नि प्रचलित कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया । स्कूल के बच्चों द्वारा सामूहिक स्वागत गीत के द्वारा अतिथियों का सत्कार किया गया तथा नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत जुम्बा डाँस ने कार्यक्रम में जोश भर दिया। इसके पश्चात मुख्य अतिथियों ने रिबन काट कर विधिवत रूप से बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। जिले से सीबीएसई स्कूल की लगभग 17 टीमों ने इस प्रतियोगिता में अलग-अलग कैटिगरीज में प्रतिभाग किया। अंडर-19 बॉयज एंड गर्ल्स अंडर 14 बॉयज एंड गर्ल्स एवं मिक्स डबल्स में अलग-अलग खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ।संघर्षपूर्ण मैचों के पश्चात कुछ टीम नॉकआउट राउंड में बाहर हो गई ।जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंची इसके पश्चात फाइनल मैच में अंडर-19 बॉयज में डीएस पब्लिक स्कूल की टीम विजेता रही तथा आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल की टीम उप विजेता रही I मिक्स डबल्स में भी डीएस पब्लिक स्कूल की टीम विजेता रही तथा आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल की टीम उपविजेता घोषित हुई ।अंडर 14 बॉयज में किड्स हेवन पब्लिक स्कूल विजयी रहा तथा इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल मोरना उपविजेता रहा। अंडर 14 गर्ल्स में भी किड्स हेवन पब्लिक स्कूल विजयी रहा तथा न्यू होरीजन पब्लिक स्कूल उपविजेता रहा। सभी विजेताओं एवं उपविजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल आर्य ने सभी उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावनाओं के लिए सभी को साधुवाद दिया और सुंदर आयोजन के लिए आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया अंत में संस्था के डायरेक्टर सुघोषआर्य एडवोकेट ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया इस कार्यक्रम में नीरज बालियान, हरेंद्र सिंह,