बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही होता है जीवन सफल
मुजफ्फरनगर बिना बुज़ुर्गों के दिवाली का त्योहार अधूरा – अंशुमन अग्रवाल – राहुल शर्मा
मुज़फ़्फरनगर में आज़ाद हिंद समाजसेवी संगठन के संस्थापक सुमित खेडा और अंशुमन अग्रवाल, संजीव मलिक एवं राहुल शर्मा आदि के साथ आज़ गौशला रोड स्थित वृद्ध आश्रम पहुंचे जंहा उन्होंने उन बुजुर्ग़ो के साथ दिवाली मनायी जो लोग दुखी है और किन्ही कारणो से आश्रम में रह रहे है
आज़ाद हिन्द के सदस्यों ने उनके साथ बैठकर दोपहर का खाना खाया और मिठाई खा कर आतिश बाज़ी की वंहा जाकर उन्होंने उन वृद्ध लोगों की सारी समस्याओं को जाना और उन्हें दूर करने का आश्वासन भी दिया आश्रम में रह रहे बुजुर्ग़ो ने भी अपने दुःख को भुलाकर उनके साथ दिवाली मनायी आज़ाद हिंद के सदस्यों ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे अब हर दुःख और सुख में उनके साथ खड़े रहेंगे
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुमित खेड़ा अंशुमन अग्रवाल राहुल शर्मा संजय मलिक आदि लोग साथ रहे