जॉर्डन के पूर्व उप प्रधान मंत्री डा. मोहम्मद थैनीबैट सहित आईपीएल के अधिकारियों ने किया रोहाना डिस्टलरी, शुगर मिल, सीबीजी प्लांट और प्रधान मंत्री किसान समृद्धि केंद्र का भ्रमण

 

जॉर्डन के पूर्व उप प्रधान मंत्री डा. मोहम्मद थैनीबैट सहित आईपीएल के अधिकारियों ने किया रोहाना डिस्टलरी, शुगर मिल, सीबीजी प्लांट और प्रधान मंत्री किसान समृद्धि केंद्र का भ्रमण

आईपीएल के प्रबन्ध निदेशक डा. पी.एस. गहलौत के साथ  जोर्डन फोसफेट माईन्स कम्पनी पीएलसी के अध्यक्ष व जॉर्डन के पूर्व उप प्रधान मंत्री डा. मोहम्मद थैनीबैट ने रोहाना डिस्टलरी, शुगर मिल, सीबीजी प्लांट का भ्रमण

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में रविवार को  आईपीएल के प्रबन्ध निदेशक डा. पी.एस. गहलौत के साथ मैसर्स जोर्डन फोसफेट माईन्स कम्पनी पीएलसी के अध्यक्ष डा० मोहम्मद थैनीबैट जो पूर्व में जोर्डन के उप प्रधान-मंत्री रहे है तथा उक्त कम्पनी के निदेशक सामी स्मिरैट द्वारा इण्डियन पोटाश लिमिटेड, रोहाना कलां की चीनी मिल, डिस्टलरी तथा सीबीजी इकाईयों का भ्रमण किया। इस अवसर पर डिस्टलरी प्रांगण में विशिष्ठ अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके साथ ही विशिष्ठ अतिथियों द्वारा चीनी मिल में नव निर्मित प्रधान-मंत्री किसान समृद्धि केन्द्र पर कीटनाशक दवाईयों का फसलों पर ड्रोन विधि द्वारा छिडकाव का उद्घाटन किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र के कृषकों से वार्ता की। भ्रमण के दौरान दोनो विशिष्ठ अतिथियों द्वारा आईपीएल की समस्त इकाईयों में साफ सफाई, संचालन, अनुशासन की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं अपने आदर सत्कार के लिये आईपीएल के प्रबन्ध निदेशक डा० पी.एस. गहलौत का हार्दिक आभार व्यक्त किया। अतिथियों द्वारा प्रधान-मंत्री किसान समृद्धि केन्द्र पर वृक्षारोपण कर अपने स्मृति चिन्ह भी छोड़े। विशिष्ठ अतिथियों के आगमन पर स्वागत हेतु दिल्ली मुख्यालय के अधिशासी निदेशक  नीरज शर्मा, डा० यू.एस. तेवतिया, मुख्य प्रबन्धक (कृषि सेवा),  विशाल शौनक, उप प्रधान प्रबन्धक (पी एण्ड ए), चीनी मिल के इकाई प्रमुख  कुलदीप सिंह व डिस्टलरी के प्रधान प्रबन्धक  रमेश कुमार शर्मा तथा चीनी मिल के एच आर. हेड  आर.के. तिवारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *