डाक्टर की लापरवाही के कारण मरीज को कटी बड़ी आंत
इंसाफ की खातिर अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है पीड़ित
जनपद मुजफ्फरनगर में डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है जिसमें थाना भोपाल क्षेत्र के कस्बा होकर हेडी निवासी मैरिज समसुद्दीन ने निरवाल हॉस्पिटल के डॉक्टर गौरव निर्मल पर आरोप लगाया है कि वह पित्त की थैली का ऑपरेशन करने के लिए निरवाल हॉस्पिटल आया था डॉक्टर ने लापरवाही के चलते उसकी बड़ी हाथ काट दी है फिर उसे वह बेहद गरीब व्यक्ति है। पीड़ित समसुद्दीन अपनी पत्नी के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा है। जहां उसने जिला अधिकारी से इंसाफ की गुहार लगाई है।
पीड़ित समसुद्दीन पुत्र सुबराती निवासी भोकरहेड ने बताया कि उसकी पिथ की थैली में पथरी थी जिसका ऑपरेशन कराने के लिए 15/09/2023 को सर्कुलर रोड पर जाट कॉलोनी में स्थित निर्वाल हॉस्पिटल में ऑपरेशन कराया तो वहां पर उसकी गलत ऑपरेशन के दौरान बड़ी आंत काट दी गयी। डाक्टर ने कई दिन अपने हॉस्पिटल में रखकर फिर दोबारा ऑपरेशन किया और लैट्रिन का रास्ता पेट से कर दिया। इस बारे में जब डॉक्टर से कहा कि ये ऑपरेशन गलत क्यों किया तो कहा कोई दिक्कत नहीं कुछ दिन में ठीक हो जायेगे। उसका पिछले दो महीने से पेट से टॉयलेट का रास्ता बना हुआ हैं। ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड के जरिये कराया गया था उसके बावजूद भी डाक्टर किसी बहाने से पैसे लेते रहे। डिस्चार्ज के बाद हालत बिगडने पर कई बार डॉक्टर को दिखाया लेकिन निर्वाल हॉस्पिटल में पिछले दो महीने से प्रार्थी को टरकाया जा रहा था तथा अब कह दिया कि हमारे कब्जे से बाहर हैं। कहीं ओर दिखा लो।
डॉ गौरव निर्वाल ने इस मामले में बताया कि मरीज की हालात खराब थैली सुकड़ी हुई थी इसके लिए उसे पहले ही बता दिया गया था