मुजफ्फरनगर पहुंची फिल्मी अभिनेत्री महक चहल ने लिया गन्ने के जूस का मजा
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में विख्यात शिक्षण संस्थान श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में चल रहे तीन दिवसीय फैशन स्पलैश 2023 कार्यक्रम में पहुंची फिल्मी अभिनेत्री और बिग बॉस की होस्ट महल चहल ने मुजफ्फरनगर के श्री राम कॉलेज के कैंपस में पहुंचकर मुजफ्फरनगर की मिठास गन्ने के जूस का स्वाद चखा और स्वाद चखने के बाद मीडिया में मुजफ्फरनगर के साथ-साथ गन्ने के जूस की भी तारीफ की कार्यक्रम के दूसरे दिन 07 अंतर्राष्ट्रीय एवं 10 राष्ट्रीय मॉडल्स ने रैंप पर अपनी कला का जादू बिखेरा। गौरतलब है कि फिल्म अभिनेत्री महक चहल महक चहल एक भारतीय नोर्वेयाई बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। यह अब तक कई हिन्दी, तेलुगू, बंगाली, पंजाबी और नोर्वेयाई आदि भाषाओं में बनी फिल्मों में कार्य कर चुकी हैं। इसके अलावा कलर्स पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-5 में प्रतिभाग किया और नागिन 6 से उनकी शोहरत और बढ़ गई। आज इवेंट के दूसरे दिन के कार्यक्रम की थीम “लैंगिक समानता” रखी गई है। जिसमें समाज में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव के विरुद्ध महिलाओं को जागरुक करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना है । इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में फैशन डिजाइनिंग के विद्यार्थियों ने अपने प्रवक्ताओं के निर्देशन में कड़ी मेहनत और लगन के साथ उत्तम एवं रचनात्मक परिधानों को डिजाईन किया है। परिधानों को अलग-अलग थीम एवं संस्कृतियों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। कार्यक्रम की थीम लैंगिक समानता विषय पर पॉवर वॉक भी आयोजित की गई जिसमे कार्यक्रम के अतिथि एवं मॉडल्स और गणमान्य लोग हाथों में लैंगिक समानता विषय से संबंधित नारो और पोस्टर के साथ रैम्प वॉक किया गया। रैम्प वॉक के दौरान डिजिटल स्क्रीन पर देश और समाज के विभिन्न क्षेत्रो में सेवा दे रही और महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनने वाली महिलाओं के चिन्त्र और दृश्यों का प्रदर्शन किया गया
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की पत्नी सुनीता बालियान भी मौजूद रही