किड्जी न्यू मंडी स्कूल में मनाई गई गुरु नानक देव की जयंती
मुजफ्फरनगर : किड जी स्कूल में गुरु नानक देव जयंती (Guru Nanak Jayanti 2023) गुरु नानक देव के सम्मान में मनाई जाती है। उनके अनुयाई और श्रद्धालु प्रार्थना करने के लिए उनके जन्मस्थान, नानकाना साहिब जाते हैं। देश भर के गुरुद्वारों को सजाया जाता है, जहां बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। साथ ही हमारे स्कूल की डायरेक्टर श्री मति चारु भारद्वाज ने बताया गुरु नानक देव जी सिख धर्म के संस्थापक हैं और इसलिए उनकी जयंती सिख समुदाय के लोगों के लिए विशेष महत्व रखती है। नानक अन्य छोटे बच्चों से अलग थे। बहुत कम उम्र में ही उनकी रुचि अध्यात्म, धर्म, ईश्वर तथा देवी-देवताओं के बारे में पढ़ने में थी। लोगों को प्रेम, भाईचारे तथा अपनी शिक्षाओं के बारे में बताने के लिए वो देश तथा विदेश गए। उन्होंने दुनिया को Ik Onkar (इक ओंकार) के बारे में सिखाया, जिसका अर्थ है भगवान एक है। इसका मतलब है कि सर्वशक्तिमान भगवान केवल एक ही हैं, हमारे स्कूल की को _ ऑर्डिनेटर श्री मति साक्षी बक्शी ने बताया कि इसके बाद नगर कीर्तन के साथ प्रभातफेरी भी निकाली जाती है। आपको बता दें कि प्रभातफेरी गुरुद्वारे से शुरू होती है और नगर में फिरने के बाद गुरुद्वारे तक वापस आती है। गुरु नानक जयंती के दो दिन पहले ही गुरुद्वारों पर गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ का आयोजन किया जाता है। नन्हे बच्चे युवान और दियांश ने पाठी जी की पोशाक में रोल प्ले किया । इस अवसर पर स्कूल की अधायपिकाओ का पूर्ण योगदान रहा ।