पुलिस ने किया बैंक के चेक बॉक्स से चेक चोरी कर क्लोन चेक तैयार कर अन्य शाखा से चेक कैश कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस ने किया बैंक के चेक बॉक्स से चेक चोरी कर क्लोन चेक तैयार कर अन्य शाखा से चेक कैश कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस थाना नई मंडी को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो बैंकों के चेक बॉक्स से चेक चोरी करने के पश्चात फर्जी/क्लोन चेक तैयार कर अन्य शाखा से चेक कैश करते थे। पुलिस ने मास्टमाइंड सहित 3 आरोपियों को पचैण्डा रोड पर नसीरपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 2.5 लाख रुपये की नगदी, एसेन्ट कार, 2 मोबाइल, लेपटॉप, प्रिन्टर, 51 चाबी, विभिन्न बैंकों की पासबुक, चेकबुक आदि सामान बरामद किया है ।
एसएसपी संजीव सुमन ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि गत 22 अक्तूबर 2023 को रोबिन वर्मा शाखा प्रबन्धक बैंक ऑफ बडौदा गांधी कालोनी ने थाना नई मण्डी पुलिस को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि अज्ञात चोरों द्वारा चेक बॉक्स से चेक चोरी किये गये है। जिसके चलते थाना नई मण्डी पुलिस ने तुरंत मुकदमा अपराध संख्या572/23 धारा-379 में दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी । जिसमे एसएसपी द्वारा गठित टीम ने शुक्रवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया । पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपक कुमार सैनी पुत्र राजेन्द्र सैनी निवासी चावला कालोनी थाना बल्लभगढ जिला फरीदाबाद हरियाणा (गैंग लीडर), हरिओम यादव पुत्र रायसिहं यादव निवासी नगंला खिन्नी थाना पटियाली जिला कासगंज, अकिंत पुत्र कल्याण सिहं यादव निवासी ग्राम परतापुर थाना पटियाली जिला कासगंज, के रूप में हुई है
एसएसपी ने बताया की इस गिरोह में कुल 6 सदस्य है जो गाडी से अलग-अलग शहरों में जाते है तथा वहां के बैंकों से चेक बॉक्स खोलकर (फर्जी/डुप्लीकेट चाबी के माध्यम से) चेक चोरी करते है। चेक चोरी करने के पश्चात अभियुक्तगण लेपटॉप व प्रिन्टर के माध्यम से फर्जी/क्लोन चेक तैयार करते है तथा बैंक की अन्य शाखा से चेक कैश कराकर धन अर्जित करते है पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि देहरादून, सहारनपुर, शामली, हरिद्वार, मुरादाबाद, रामपुर, हापुड, अमरोहा जैसे शहरों में इस तरह की जालसाजी की गयी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *