कुख्यात अपराधी संजीव (जीवा) के पुत्र, पिता और भांजे के नाम खरीदी गई लगभग सवा 10 करोड़ की संपत्ति की गया जफ्त

कुख्यात अपराधी संजीव (जीवा) के पुत्र, पिता और भांजे के नाम खरीदी गई लगभग सवा 10 करोड़ की संपत्ति की गया जफ्त

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ़ जीवा पुत्र ओमप्रकाश माहेश्वरी निवासी प्रेम पुरी थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर जिसकी (हिस्ट्रीशीटर-67ए) है जिसके द्वारा अपराध से अवैध धन अर्जित कर अपने पिता, पुत्र, भाई, पत्नी व भान्जे मामा के नाम से खरीदी गयी करीब 10.20 करोड रूपये की सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) में जब्त किया है
शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के एसपी संजीव सुमन ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रवेश वार्ता करते हुए बताया कि माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा (एचएस न0-67 ए) प्रदेश स्तर पर पंजीकृत गैंग आईएस- 01 का लीडर है। इस गैंग में कुल 36 अपराधी इसके सदस्य/सहयोगी है। जीवा वर्ष 1995 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा है जिसके विरुद्ध हत्या, रंगदारी, लूट, हत्या का प्रयास, अपहरण, धोखाधडी, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में 25 अभियोग पंजीकृत है।
संजीव जीवा की जनपद शामली के गांव आदमपुर में .683 हेक्टेय़र भूमि , गांव आदमपुर में ही .409 हेक्टेय़र भूमि, गांव आदमपुर में .275 हेक्टेय़र, शामली मुजफ्फरनगर रोड पर .02276 हेक्टेय़र, शामली भौराकलां रोड पर 316.16 वर्ग मीटर आवासीय प्लाट, शामली कुड़ाना मार्ग पर .3417 हेक्टेय़र, ग्राम आदमपुर में .315 हेक्टेय़र, लिंक मार्ग बहावड़ी पर .2020 हेक्टेय़र, गांव आदमपुर में .233 हेक्टेय़र, शामली में 227.60 वर्गमीटर प्लाट, ग्राम बलवा तहसील शामली .3790 हेक्टेयर, ग्राम आदमपुर में .4460 हेक्टेय़र, मोहल्ला सरवट गेट के पास मलिक मार्केट 15.03 वर्गमीटर दुकान, मोहल्ला नवाबगंज आवासीय मकान 23.44 वर्गमीटर, जो कुल 3.5113 हेक्टेयर एवं 582.23 वर्गमीटर भूमि जिसकी कीमत लगभग 10.20 करोड रुपये है को जफ्त किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *