होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज जडौदा में दीपावली पर्व पर मेले एवं आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रदशर्नी का किया गया गया आयोजन
जनपद मुज़फ़्फरनगर में शनिवार को होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, के प्रागंण में दीपावली के पावन पर्व के उपलक्ष पर दीपावली मेले एवं आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रदशर्नी का आयोजन किया गया।
दीपावली मेले एवं प्रदशर्नी के शुभारम्भ मेले के मुख्य अतिथि महामण्डेलश्वर पंडित संजीव शंकर, विशिष्ट अतिथि मौ. मुस्फकीन (महिला कल्याण विभाग अधिकारी) डॉ. अ. कीर्तिवर्धन, संदीप मलिक, डॉ0 राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, डायटिशयन आयुषी अग्रवाल, जितेन्द्र कुमार, श्रीमती रीटा दहिया और प्रधानाचार्य डॉ. प्रवेन्द्र दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
मेले में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आर्ट एवं क्राफ्ट की प्रदशर्नी स्वनिर्मित वस्तुओं का स्टॉल लगाया गया। जिसके अन्तर्गत पेन्टिग, स्वनिर्मित दीपक, कैन्डल एवं साज और सज्जा के सामानों की प्रदशर्नी की गयी, जिसमें अतिथियों, अध्यापकों और अभिभावकों ने बढ़ चढकर भाग लिया और भरपूर खरीददारी की गयी। अतिथियों, अभिभावक एवं अध्यापकों का उत्साह देखकर बच्चों का मन हर्षोल्लास से भर गया।
विद्यार्थियों के द्वारा बनाये गये सभी सामानों में सहयोग करने वाले कलाकार अमरीश कुमार का विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आभार व धन्यवाद करते हुए उनको स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
मेले और प्रदशर्नी के समापन पर अतिथियों ने बच्चों की मेहनत की भूरी-भूरी प्रशंसा की और अन्त में अभिभावकों एवं अध्यापकों द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ में दीपावली की शुभकामनाएं देकर दीपावली मेले का समापन किया गया।