अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में संजय मित्तल को बनाया गया प्रांतीय उपाध्यक्ष व्यापार मंडल
लखनऊ: गुरुवार को लखनऊ में आयोजित की अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक लखनऊ में हुई जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने की बैठक में अभी तक व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री के पद पर कार्य कर रहे संजय मित्तल की नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उनका कर ऊंचा करते हुव राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई प्रांतीय कार्यकारिणी में सभी जनपदों में हो रही जीएसटी की छापेमारी पर गहरा रोश किया गया बैठक में जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर परितोष मिश्रा भी उपस्थित रहे व्यापारी नेता संजय मित्तल ने कहा की छापेमारी के दौरान मौके पर ही टैक्स जमा कराया जा रहा है यह व्यापारी के साथ-साथ अन्याय है अगर कोई कमी पकड़ी जाती है पहले सो गोज नोटिस देना चाहिए मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा की प्रदेश में किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा उन्होंने सरकार की अन्य योजनाओं पर भी प्रकाश डाला विशेष रूप से व्यापार मंडल ने उनके द्वारा व्यापारी दिवस घोषित करने पर उनका आभार व्यक्त किया बैठक में मुजफ्फरनगर से महेश चौहान, जयपाल शर्मा, राजेश गोयल, नीरज बंसल, अंशुमन अग्रवाल, पुनीत बुद्ध, प्रमोद त्यागी विपिन मित्तल, परवीन धीमान आदि काफी व्यापारियों ने भाग लिया