दो पक्षों में खूनी संघर्ष एक की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में शनिवार को थाना तितावी क्षेत्र के गांव भमेला में दिन निकलते हैं उसे समय को राम मच गया जब मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया आप है कि एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों पर जबरदस्त तरीके से हमला किया गया जिसमें आधा दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं इस घटना में एक व्यक्ति ओमप्रकाश पुत्र सतपाल की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक ओमप्रकाश के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस घटना में मृतक ओमप्रकाश के भतीजे रजत की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों को नामजद करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू करती है जबकि इस मामले में अन्य घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है