केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने मुजफ़्फ़रनगर में किया गया EcoSoul Home के एक्सपोर्ट फैक्ट्री का उद्घाटन

केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने मुजफ़्फ़रनगर में किया गया EcoSoul Home के एक्सपोर्ट फैक्ट्री का उद्घाटन

मुजफ्फरनगर : 24 सितंबर दिन रविवार को उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में EcoSoul Home के एक्सपोर्ट फैक्ट्री का उद्घाटन किया गया। इकोसिल फैक्ट्री का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री  जनरल वी. के. सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह के साथ इकोसॉल एक्सपोर्ट कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सह को-फाउंडर राहुल सिंह भी मौजूद रहे । वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह से मुलाकात करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा में कौशल विकास विभाग के स्वतंत्रता राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी पहुंचे जहां उन्होंने भी कंपनी के मालिकों को शुभकामनाएं दी । इस दौरान बताया गया कि कुल 10 करोड़ की लागत से बनी यह फैक्ट्री कुल चार एकड़ में जमीन में बनाई गई है जिसमें गन्ने के अवशिष्ट, पुआल, बांस के पत्ते जैसे कई अन्य कृषि के अवशेषों से इको फ्रेंडली व कम्पोस्टेबल किचेन वेयर और टेबल वेयर जैसे होम एसेंशियल का निर्माण होगा। उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि यह फैक्ट्ररी क्षेत्र और प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा , यह फैक्ट्री न सिर्फ  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट मेक इन इंडिया की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है अपितु किसानों और बंचित महिलाओं के लिए रोजगार सृजन का एक सशक्त माध्यम भी साबित होगी

उन्होंने कहा कि मैं कंपनी के सीईओ राहुल जी को इस शुभ कार्य के लिए अपने तरफ से साधुवाद देता हूँ राहुल  उन लाखों युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं जो पूर्ण समर्पण से पर्यावरण के प्रति यथाशक्ति अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं और देश के आगामी पीढ़ी को एक सुरक्षित पृथ्वी सौंपना चाहते हैं जैसा उन्हें अपने पूर्वजों से मिला था।

गौरतलब  है कि इस फैक्ट्री की प्रतिदिन की उत्पादन क्षमता तीन टन (3000 किलोग्राम) है जिसका निर्यात दूसरे देशों में किया जायेगा जहाँ कम से कम 50 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से और 200 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

EcoSoul Home के सह को-फाउंडर राहुल सिंह ने इस अवसर पर बताया कि प्रारम्भ से ही किसानों और सुंदर ग्रामीण महिलाओं के जीवन को उन्नत बनाना हमारा लक्ष्य रहा है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में से एक गन्ने की खेती में प्रमुखता के कारण हमने मुजफ्फरनगर को अपने फैक्ट्री स्थापित करने के लिए चुना। चूंकि हमारे कई प्रोडक्ट गन्ने के अवशिष्ट यांनी खोई से तैयार किए जाते हैं इसलिए यह क्षेत्र हमारी आवश्यकताओं के साथ पूरी तरह से मेल खाते हैं। इसके अलावा, यह फैक्ट्री ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के माध्यम से सशक्त बनाने का अवसर प्रदान करेगा। जहाँ कई लोग रोजगार सृजन के लिए महानगरीय केंद्रों की ओर रुख करते हैं, मैंने एक अलग दृष्टिकोण चुना। टियर-2 शहर, मुजफ्फरनगर में उच्च भुगतान वाले पद प्रदान करने के उद्देश्य से EcoSoul के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए यह क्षेत्र एक बेहतर विकल्प है जो न केवल लॉजिस्टिक खर्चों को कम करेगा बल्कि समाज में सकारात्मक योगदान देने में भी अपनी सार्थक भूमिका निभाएगा।

EcoSoul Home के सन्दर्भ में- इकोसोल होम इंक 1,600 से अधिक इको-फ्रेंडली उत्पादों के साथ, विश्व में पर्यावरण अनुकूल उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है। इसकी उपस्थिति यूएसए, कनाडा, यूके, जर्मनी, यूएई, भारत, चीन, मलेशिया, थाईलैंड, मैक्सिको और वियतनाम सहित 11 देशों में है। EcoSoul की उपस्थिति वर्तमान में D2C, Amazon, Walmart.com, 4,800 रिटेल स्टोर्स में है और इसके कई महत्वपूर्ण B2B बिक्री चैनल भी हैं। अपने कैप्टिव मैन्युफैक्चरिंग के अलावा, इकोसोल होम भारत, चीन, वियतनाम और मैक्सिको में 150 से अधिक बड़े और छोटे अनुबंध निर्माताओं के साथ सीधे काम करता है ताकि किसानों, निर्माताओं और छोटे व्यवसाय ऑपरेटरों से सीधे उत्पाद प्राप्त किए जा सकें और इस प्रक्रिया से बिचौलियों को खत्म किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *