इन्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रकाश चौक स्थित कार्यालय पर जिला पंचायत की ओर से एक टैक्स व लाइसेंस नवीनीकरण का लगाया गया कैंप
मुजफ्फरनगर: शनिवार को इन्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रकाश चौक स्थित कार्यालय पर जिला पंचायत की ओर से एक टैक्स व लाइसेंस नवीनीकरण का कैंप लगाया गया
कैंप का शुभारंभ आईआईए चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल व पूर्व चेयरमैन विपुल भटनागर ने किया। चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने जिला पंचायत से आए दोनो टैक्स कलेक्टर अमिताभ कुमार और दिनेश कुमार का स्वागत किया और अपने सदस्यो को बताया की हमारी इकाईयां नगर पालिका क्षेत्र में आने के बाद केवल सत्र 2022-23 तक ही जिला पंचायत अपना टैक्स वसूल करेगी।
जिला पंचायत की और से आए टैक्स कलेक्टर अमिताभ कुमार व दिनेश कुमार ने सदस्य इकाइयों का टैक्स जमा किया और लाइसेंस नवीनीकरण की फीस जमा करके सभी की शंकाओं का समाधान किया। आईआईए के सचिव अमित जैन ने सभी का आभार जताया और कहा इस तरह के कैंप अपनी सदस्य इकाइयों की सुविधा हेतु निकट भविष्य में भी लगाए जायेंगे ।
इस अवसर पर आईआईए के वाइस चेयरमैन मनीष भाटिया, पीआरओ राज शाह, पूर्व चेयरमैन शरद जैन, मनोज अरोरा, शमित अग्रवाल, नरदेव वर्मा आदेश कुमार, सोनू कुमार आदि उद्यमी उपस्थित रहे।