शाहपुर में नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार ने समस्त कस्बे का जायजा
मुजफ्फरनगर में नगर पंचायत शाहपुर में नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार ने समस्त कस्बे का जायजा लिया सबसे पहले वह खसरा नंबर 660 पर पहुंचे तथा जेसीबी में कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा नगर पंचायत शाहपुर की खस्ताहाल कूड़ा ट्रालियों को जल्द रिपेयर कार्य पूर्ण कराने के आदेश दिए तथा खराब पड़े नगर पंचायत शाहपुर के दो डंपर वे एक ट्रैक्टर को भी रिपेयर करा कर इस्तेमाल में लाए जाने के लिए कहा गया इसके बाद दीपक कुमार गौशाला पहुंचे वहां उन्होंने गोवंश को प्रतिदिन दिए जा रहे आहार के विषय में जानकारी ली तथा चंपी वायरस से बचाव हेतु लगाए जा रहे टीकाकरण के विषय में गौशाला के चिकित्सक से जानकारी ली इसके साथ ही अधिशासी अधिकारी शाहपुर नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ टंकी का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे वहां उन्होंने खस्ताहाल पड़ी टंकी को रिपेयर करा कर पेंट करने के लिए आदेश दिए तथा नए टैंक में हो रहे लीकेज को जई साहब से बात कर रिपेयर कराने की बात कही इसके बाद दीपक कुमार नगर पंचायत पहुंचे तथा सफाई नायक से मिलकर सफाई व्यवस्था के विषय में जानकारी ली तथा सफाई कर्मियों से मिलकर उन्हें कस्बे में अच्छे से साफ सफाई करने के आदेश दिए