सभासद सीमा जैन के आवास पर मतदाता पंजीकरण शिविर का शुभारंभ
सभासदपति विकल्प जैन ने बनवाई नये मतदाताओं की वोट, शिविर में भारी संख्या में पहुंचे लोग, 24 सितम्बर तक चलेगा शिविर
मुजफ्फरनगर। वार्ड संख्या 33 से सभासद सीमा जैन के निवास स्थान पर बुधवार को मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत लोकसभा निर्वाचन के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रम के प्रति लोगों को अपनी वोट बनवाने के प्रति जागरुक करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सभासदपति विकल्प जैन ने मतदाताओं को लोकसभा चुनाव के लिए नई वोट बनवाने के प्रति प्रेरित किया और उनका मार्गदर्शन करते हुए वोट बनवाई।
सभासदपति विकल्प जैन ने बताया कि उनके आवास पर प्रातः 10.00 से 4.00 बजे तक लोकसभा मतदाता सूचियों के लिए नई वोट का पंजीकरण कराने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अपनी वोट बनवाने और वोट तलाशने के लिए शिविर में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। शिविर में नई वोट बनवाने के लिए युवा मतदाताओं में भी पूरा जोश दिखाई दिया। इसमें करीब 50 ऐसे मतदाताओं की वोट बनवाई गई, जो पहली बार मतदाता बने हैं। इसके साथ ही मतदाता सूची से छूटे काफी संख्या में मतदाताओं का पंजीकरण भी कराया गया है। सभासद पति विकल्प जैन ने बताया कि यह शिविर 24 सितम्बर तक उनके निवास स्थान पर प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक चलेगा। इसमें नई वोट बनवाने हेतु आधार कार्ड की फोटो काॅपी, घर के व्यक्ति अथवा आस पास के व्यक्ति का पहचान पत्र की फोटो काॅपी, जो व्यक्ति किराये के आवास पर रहते है वे मकान मालिक का पहचान पत्र की फोटो काॅपी और वार्ड मेम्बर का लेटर लगवा दें, जिनकी आयु अभी 18 वर्ष हुई, उनका जन्म प्रमाण पत्र अथवा 10वीं की मार्कशीट की फोटो काॅपी और 1 रंगीन फोटो साथ लाना होगा। उन्होंने बताया कि शिविर में लोकसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर के अन्तर्गत निवास करने वाले व्यक्ति अपनी वोट बनवाने के लिए आ सकते हैं।
शिविर में सभासद पति विकल्प जैन, सभासद सीमा जैन के साथ ही विहिप के सह गोरक्षा प्रांत प्रमुख ललित माहेश्वरी, विकास गुप्ता पूर्व सभासद, दीपक गोयल पूर्व सभासद, शलभ गुप्ता एडवोकेट, मनोज पाटिल आदि का सराहनीय सहयोग रहा।