पायल को अंग्रेजी में पीएचडी की उपाधि मिली 

पायल को अंग्रेजी में पीएचडी की उपाधि मिली 

मुज़फ़्फरनगर के सरकुलर रोड स्थित आवास विकास (शाकुंतलम) निवासी अंग्रेजी प्रवक्ता मिसेज पायल को अंग्रेजी विषय में अनुसंधान के लिए भगवंत विश्वविद्यालय अजमेर ने डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की …
पायल ने डॉक्टर चैतन्य के निर्देशन में शोध विषय तकनीकी कॉलेजों में अंग्रेजी भाषा दक्षता का मूल्यांकन और विकास पर शोध किया जिस पर उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई ।
पायल ने अपने शोध कार्य में उत्तरी भारत से पांच राज्यों के कुछ तकनीकी कॉलेजों से चयनित छात्रों पर अंग्रेजी भाषा दक्षता का मूल्यांकन किया एवं दक्षता को बढ़ाने के लिए कुछ मापदंडों के द्वारा अंग्रेजी भाषा की दक्षता का विकास किया । उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने शोध मार्गदर्शक डॉक्टर चैतन्य अपने परिवार तथा अपने पति डॉक्टर गिरेंद्र गौतम को दिया, पायल की पार्श्वभूमि एक शिक्षाविद परिवार की रही है जिसमें उनके पति डॉ. गिरेंद्र गौतम फार्मेसी जगत के जाने-माने शिक्षाविद हैं उनके 17 पेटेंट एवं 130 शोध पेपर प्रकाशित हुए हैं वर्तमान में वह सी राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *