होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मनाई गई हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती

होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मनाई गई हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती

मुजफ्फरनगर में होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज जड़ौदा में किया गया बाल सभा का आयोजन  राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की मनाई गई जयंती बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु, उन्हे खेल एवम शिक्षा के प्रति प्रेरित करने हेतु बाल सभा का आयोजन
29.08.2023, मंगलवार को होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में बाल सभा का आयोजन किया गया। बाल सभा कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, डॉ. प्रशान्त कुमार अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, तथा प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया एवम ए एच टी यू टीम द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
सर्वप्रथम डॉ. राजीव कुमार ने विद्यार्थियों को बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के जादूगर, महान खिलाडी मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज पूरे उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर बाल सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवम मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशन मे संजय कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी एवम डा. राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा सभा का आयोजन किया गया। बाल सभा के आयोजन में प्रवेंद्र दहिया द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके परिवेश विद्यालय, परिवार व समाज में सामंजस्य स्थापित कर जिम्मेदार नागरिक बनाना है।
श्वेता चौधरी ने विद्यार्थियों को महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी, महिला सशक्तिकरण का मतलब है अपने अधिकारों को जानना सजग होना। अगर कोई महिला के साथ अभद्र व्यवहार करता है तो उसके लिए 1090 वूमेन पावर लाइन नम्बर है, इस नम्बर पर कॉल करने पर तुरन्त सहायता प्रदान की जाती है, जिसको लखनऊ में बैठी महिला अधिकारी संचालित करती है और कॉल करने वाली महिला की सभी जानकारी गुप्त रखी जाती है। अतः प्रत्येक महिला को सजग रहना चाहिए।
अमरजीत सिंह ने बच्चों को बताया कि हम मानव तस्करी रोधी इकाई का संचालन कर रहे है जिसका उद्देश्य बच्चों की तस्करी को रोकना एवम उन्हें पढाई के प्रति प्रेरित करना तथा साइबर क्राइम पर शिंकजा कसना है। 1930 साईबर क्राइम हेल्पलाइन नम्बर है यदि आपके साथ कोई साइबर क्राइम होता है तो आप 1930 हेल्प लाईन नम्बर का प्रयोग कर सकते है। नाबालिग (वाहन बाईक/ स्कूटी) न चलाएं।
डॉ. प्रशान्त कुमार ने बताया कि जो व्यक्ति नशीले पदार्थ तम्बाकू, बीडी, शराब आदि का उपयोग कर रहे है उन लोगों को अन्य विकल्प दिये जा रहे है, तम्बा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *