मुजफ्फरनगर में बच्चों के द्वारा एक बच्चे की पिटाई के मामले ने पकड़ा तूल
महिला शिक्षिका के खिलाफ कार्यवाही शुरू
जनपद मुजफ्फरनगर में एक अध्यापिका की घिनौनी करतूत सामने आई है जिसमें प्राइवेट स्कूल की एक अध्यापिका पांच का पहाड़ा सुनने पर एक मुस्लिम छात्र के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए क्लास के बाकी हिंदू बच्चों से उसकी पिटाई करवाती नजर आ रही है इस दौरान मौके पर मौजूद एक परिजन द्वारा इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद देश भर में हड़कंप मच गया ओवैसी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव और जयंत चौधरी से लेकर तमाम नेता इस मामले पर सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया घटना के बाद एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुई जिसमें एक महिला अध्यापिका एक बच्चे की पिटाई करवा रही है उसमें आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर रही है उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी सूचित कर दिया गया है और अध्यापिका के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है
बच्चों की पिटाई के
मामले में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव खुब्बापुर में एक महिला अध्यापिका द्वारा एक बच्चे की दूसरे बच्चों से पिटाई करवाने का मामला है इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जिले में गठित चाइल्ड वेलफेयर कमैटी मैं काउंसलिंग चल रही है जिसमें बच्चे और बच्चों के माता-पिता को बुलवाया गया है इस मामले में थाना मंसूरपुर पर एनसीआर भी दर्ज की गई है जिसमें जांच चल रही है
इस मामले में आरोपी अध्यापिका का कहना है कि उनका मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था छात्र का परिजन जो वीडियो बना रहा था वही मुझे उकसा रहा था और वीडियो में भी वह बोलता हुआ और हंसता हुआ नजर आ रहा है वह हिंदू और मुस्लिम बच्चों को पढ़ाती है और वह भी बिना किसी भेदभाव के इस बच्चे का चाचा का लड़का उनके पास आया था उसने कहा था कि यह बच्चा पढ़ता नहीं है इसकी पिटाई कराओ उसके बाद उन्होंने बच्चों से उसे बच्चों को थप्पड़ लगवा दिए उसमें हिंदू मुस्लिम जैसा कोई मामला नहीं है क्योंकि शुरुआत में मुस्लिम बच्चों ने ही थप्पड़ मारे थे मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि पहले तो बच्चे के पिता ने फैसला कर लिया था और उनसे फीस वापस ले ली थी अब बाद में पता नहीं क्या हुआ उसने तहरीर दे दिया है
वही जमीयत उलेमा ए हिंद के कारी जाकिर हुसैन ने बताया कि इस तरह स्कूल में एक शिक्षिका बच्चों के साथ मारपीट करती है जहां शिक्षा दी जाती हो वहां इस तरह का कृत कराया जाता हो वह बेहद निंदनीय है और यह बड़ा अपराध है इस पर कार्यवाही होनी चाहिए
वहीं ग्रामीण मारूफ त्यागी ने कहा कि इस मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है हमारे गांव में हिंदू मुस्लिम जैसा कोई मामला नहीं है यहां सब लोग एक जुट के साथ रहते हैं और मैडम सभी बच्चों को पड़ता है उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों को मैडम फ्री पड़ता है तो यहां ऐसा कोई मामला नहीं है कुछ लोग हैं जो इसे हिंदू मुस्लिम का रूप देने का प्रयास कर रहे हैं मगर गांव में सभी हिंदू मुस्लिम एकजुट के साथ रह रहे हैं
पीड़ित छात्रा के पिता इरशाद का कहना है कि उनके बेटे के साथ मारपीट कराई गई है और मैडम द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कराया गया है उन्हें दुख की बात यह है कि उसके बेटे की बच्चों के द्वारा पिटाई कराई है वह कार्यवाही चाहते हैं गौरतलाप है कि इस मामले में पीड़ित बच्चों के पिता इरशाद ने फैसला करते हुए फीस वापस ले ली थी