रालोद ने किया जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय का घेराव
गन्ना भुगतान सहित किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
बजाज शुगर द्वारा 13 करोड़ का बकाया गन्ना भुगतान करने के आश्वासन के बाद किया गया धरना समाप्त
मुजफ्फरनगर : गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय का घेराव किया गया और गन्ना भुगतान सहित किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सोपा गया जिसके चलते जनपद मुजफ्फरनगर में भी रालोद पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने किसानों के बकाया गन्ना भुगतान से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर सर्कुलर रोड स्थित जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं ने जिला गन्ना अधिकारी और जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय के स्टाफ को धरनारत रालोद कार्यकर्ताओं के बीच में ही बैठा लिया और जनपद में बकाया गन्ना भुगतान और किसने की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया मुजफ्फरनगर में सबसे ज्यादा परेशान बजाज शुगर मिल भैसाना बुढ़ाना के किस है क्योंकि बाजार शुगर बुढ़ाना पर किसानों का लगभग ढाई सौ करोड़ का भुगतान बकाया है इस दौरान रालोद जिला अध्यक्ष संदीप मलिक द्वारा जिला गन्ना विभाग के अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि यदि बाजार शुगर मिल के अधिकारी धरने पर नहीं पहुंचे तो धरना और निश्चित कालीन हो जाएगा इसके बाद बाजार शुगर मिल के अधिकारी किसानों के बीच पहुंचे शुगर मिल के अधिकारियों द्वारा किसानों का 5 दिन का बकाया लगभग 13 करोड उनके खाते में भेजने का आश्वासन दिया जिसके बाद रालोद कार्यकर्ताओं ने जिला गन्ना अधिकारी और नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर अपना धरना समाप्त किया
ज्ञापन के माध्यम से रालोद ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों तथा मजदूरों की ही नहीं व्यापारियों की भी आजीविका का केंद्र बिंदु है। चीनी मिलों पर किसानों का गत सत्र का हजारों करोड़ रुपए बकाया शेष है जिसके कारण किसान मजदूर व्यापारी का सामाजिक एवं आर्थिक तानाबाना गड़बड़ा चुका है तथा ये सभी वर्ग भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके है तथा मानसिक अवसाद के कारण आत्महत्या को मजबूर है। अतः किसानों मजदूरों व्यापारियों के पारिवारिक मानसिक सामाजिक तथा व्यापारिक हितों के लिए निम्नलिखित मांग करते हैं।
1- चीनी मिलों के विरुद्ध उचित कार्यवाही कर तथा उन्हें निर्देशित कर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान अविलंब ब्याज सहित दिलवाने का कष्ट करें।
अक्टूबर माह से नवीन गन्ना पैराई सत्र भी प्रारंभ हो रहा है। अतः अग्रिम सत्र के लिए आपके घोषणापत्र के अनुरूप 14 दिन में गन्ने के भुगतान को सुनिश्चित करने के लिए अग्रिम तैयारी कर एक रूपरेखा बनाने का कष्ट करें ताकि इस सत्र की भांति अग्रिम सत्र में भी किसानों को अपने गन्ने के भुगतान के अभाव में प्रतिकूल घरेलू, मानसिक तथा सामाजिक परिस्थितियों का सामना न करना पड़े।
3- आगामी सत्र के लिए किसानों को उनकी सुविधा के अनुरूप किसी भी चीनी मिल अथवा गन्ना क्रय केंद्र पर गन्ना आपूर्ति करने की सुविधा उपलब्ध कराने का कष्ट करें। महोदय हम सभी अपेक्षा करते हैं कि आप किसानों की उपरोक्त गन्ना भुगतान से
संबंधित ज्वलंत समस्या को गंभीरता से संज्ञान में लेकर अविलंब निस्तारण करने का कार्य किया जाय
धरने पर मुख्य रूप से नेता विधानमंडल रालोद राजपाल बालियान, जिला अध्यक्ष संदीप मलिक, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, सतीश बालियान प्रधान सरवट, अमित मलिक , विकास बालियान, हंसराज जावला, सतबीर वर्मा , राजू आढ़ती, दीन मोहम्मद, शक्ति मलिक, उदयवीर सिंह, गज्जू पठान, केपी सिंह आदि मौजूद रहे