आईआईए का प्रयास हुआ सफल, अब नही लिखी जाएगी उद्योगों में एक्सीडेंट होने की दशा में मैनेजमेंट के खिलाफ एफआईआर

आईआईए का प्रयास हुआ सफल, अब नही लिखी जाएगी उद्योगों में एक्सीडेंट होने की दशा में मैनेजमेंट के खिलाफ एफआईआर

मुजफ्फरनगर : आईआईए के चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने बताया की आईआईए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल द्वारा हाल ही में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश एवं प्रमुख सचिव गृह उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि उद्योगों में दुर्घटना होने की दशा में पुलिस, मैनेजमेंट के विरुद्ध एफ आई आर बिना किसी जांच के दर्ज कर लेती है जिससे मैनेजमेंट की दुर्घटना में इंवॉल्वमेंट ना होने पर भी उसे परेशान करती है। इस परिस्थिति में दुर्घटनाग्रस्त कर्मचारी की मैनेजमेंट चाह कर भी सहायता नहीं कर पाती है क्योंकि उसे अपने विरुद्ध लिखी गई एफ आई आर से बचने की कार्यवाही मे लगना पड़ता है।
इस प्रकार एफआईआर लिखा जाना प्रदेश सरकार के ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस के उद्देश्य के भी विरुद्ध है।
आईआईए के पत्र एवं प्रयास के फलस्वरूप विशेष पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा डीजीपी यूपी के अनुमोदन पर उत्तर प्रदेश के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को 8 अगस्त 2023 को निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें उद्योगों में दुर्घटना के होने पर यदि मैनेजमेंट की सीधी इंवॉल्वमेंट ना हो तो उनके खिलाफ एफआईआर ना लिखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

इसके अतिरिक्त भी उद्योगों को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित करने अथवा उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज न करने के लिए भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।आईआईए ने आभार व्यक्त किया
विशेष पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी किए गए पत्र की प्रतिलिपि सूचनार्थ नीचे प्रेषित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *